Asia Cup 2023: टीम इंडिया की वजह से बारिश वाले शहरों में हो रहा एशिया कप! श्रीलंका क्रिकेट ने दिया था दूसरा ऑप्शन

Asia Cup 2023 Sri Lanka Weather: एशिया कप 2023 पर लगातार बारिश का साया जारी रहेगा क्योंकि श्रीलंका में सितंबर के महीने में बारिश का मौसम रहता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पल्लेकेले ने अभी तक 33 वनडे मैचों की मेजबानी की है. एशिया कप से पहले केवल एक बार सितंबर में यहां मैच हुआ था.श्रीलंका ने एशिया कप मैचों के लिए डाम्बुला का नाम दिया था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इनकार किया.श्रीलंका में सितंबर के महीने में बारिश का मौसम रहता है.

Asia Cup 2023 Sri Lanka Weather: एशिया कप 2023 पर लगातार बारिश का साया है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान लगातार बारिश देखी गई. इससे मैच में खलल पड़ी और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारतीय पारी के 11 ओवर के खेल में ही दो बार मैच को रोकना पड़ा. इससे न केवल मैच का मचा खराब हुआ बल्कि फैंस को भी झुंझलाहट झेलनी पड़ी. श्रीलंका में एशिया कप के मुकाबले पल्लेकेले और कोलंबो में हैं. आमतौर पर सितंबर के महीने में इन मैदानों में क्रिकेट मुकाबले नहीं होते हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने भी डाम्बुला में एशिया कप के मैच कराने की योजना बनाई थी लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कहने पर पल्लेकेले और कोलंबो को चुना गया.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि जब हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी मिली तब कोलंबो और पल्लेकेले का नाम मेजबान शहरों के तौर पर नहीं था. श्रीलंका क्रिकेट की मंशा डाम्बुला में मैच कराने की थी. यह शहर श्रीलंका के मध्य में पड़ता है और सितंबर के महीने में आमतौर पर यहां बारिश नहीं होती. यहां पर अभी तक कुल 56 वनडे खेले गए हैं और इनमें से केवल तीन ही बारिश के चलते धुले हैं. इनमें से कोई भी सितंबर में नहीं हुआ था. यानी एशिया कप के लिए डाम्बुला मुफीद रहता है. लेकिन टीम इंडिया इस पर नहीं मानी.

 

13 साल से डाम्बुला में नहीं खेला है भारत

 

भारत ने डाम्बुला में 2010 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उसने यहां पर एशिया कप खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया. ऐसे में पल्लेकेले और कोलंबो की एंट्री हुई और यहीं पर मैच कराने पर सहमति बनी. पल्लेकेले में ग्रुप स्टेज के मैच होने हैं तो कोलंबो में सुपर चार के साथ ही फाइनल भी खेला जाएगा. पल्लेकेले में बारिश की लगातार संभावना जताई गई थी और भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ भी ऐसा ही.

 

पल्लेकेले में केवल 1 मैच सितंबर में हुआ था

 

पल्लेकेले ने अभी तक 33 वनडे मैचों की मेजबानी की है. एशिया कप से पहले केवल एक बार सितंबर में यहां मैच हुआ था. वहीं अगस्त के आखिरी सप्ताह में केवल दो मैच पल्लेकेले में कराए गए. कोलंबो को देखा जाए तो यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 1986 से लेकर अभी तक 28 मैच सितंबर महीने में कराए गए हैं. 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल इसी मैदान में सितंबर में हुआ था. तब लगातार दो दिन बारिश हुई और दोनों बार मैच कैंसिल हुआ. इसके बाद से केवल नौ बार सितंबर में यहां वनडे हुए हैं. अब अकेले एशिया कप 2023 में यहां छह मैच होंगे.

 

श्रीलंका क्रिकेट सितंबर के महीने में अपने यहां पर मैच कराने से बचता है. इसकी बड़ी वजह बारिश ही होती है. ऐसे में लग रहा है कि इस बार एशिया कप के श्रीलंका में होने वाले पूरी तरह से इंद्र देवता की मेहरबानी पर होंगे. 

 

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma Dismissal: शाहीन अफरीदी का रोहित शर्मा पर चला जादू, बारिश के बाद 3 गेंद में फंसाया फिर किया शिकार, देखिए Video

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका तो हैरी ब्रूक हुए खतरनाक, न्यूजीलैंड को कूटकर मचाई सनसनी, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

अगर पाकिस्तान का कोच बना...जब रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार की कर दी थी बोलती बंद, जवाब हुआ था खूब वायरल, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share