Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मौसम की आंख-मिचौली, बारिश के 91% चांस फिर भी होगा मैच, जानिए कैसे

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में महामुकाबला खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Weather Report) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है कि मौसम खराब रहेगा. जिससे बारिश श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल मैदान में खेल बिगाड़ सकती है. मगर भारत-पाकिस्तान मैच पर इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर निखिल नाज ने श्रीलंका के कैंडी से मौसम का पूरा गणित समझाया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा टल सकता है और पूरा मैच फैंस को देखने को मिल सकता है.

 

बारिश के 91 प्रतिशत आसार 


मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन 90 से 91 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. बारिश का मैच से तीन से चार घंटे पहले जबकि शाम से लेकर आधी रात तक होने की संभावना जताई जा रही है. इस पर ही निखिल नाज ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए कैंडी और पल्लेकल मैदान के मौसम के गणित को समझाया है.

 

नोएडा और गुरुग्राम के जैसे हाल  


निखिल नाज ने बताया कि  दरअसल श्रीलंका के कैंडी शहर और पल्लेकल के मैदान के बीच की दूसरी करीब 11 किलोमीटर है. जबकि दोनों जगह के मौसम का हाल दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की तरह बदलता रहता है. जैसे कि हमारे यहां कभी-कभी गुरुग्राम में बारिश होती है तो नोएडा में नहीं होती है. ठीक उसी तरह श्रीलंका के कैंडी शहर में तो बारिश होती है लेकिन पल्लेकल मैदान में बारिश नजर नहीं आती है.

 


निखिल ने आगे बताया कि जैसे 31 अगस्त को कैंडी शहर में बारिश हो रही थी. लेकिन पल्लेकल मैदान में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच खेला गया. उस मैच में बारिश नजर नहीं आई. ठीक इसी तरह भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग या तमाम वेबसाइट जो आपको डिटेल दिखा रही है. वह सभी प्रेडिक्शन श्रीलंका के कैंडी शहर के नजर आ रहे हैं. लेकिन पल्लेकल के मौसम में थोडा बदलाव रहता है. यही कारण है कि तमाम बारिश के आसार होने के बावजूद  भारत-पाकिस्तान मैच फैंस को देखने को मिल सकता है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share