'बाबर आजम को होने वाली है काफी दिक्कत', भारतीय क्रिकेटर बोला- बुमराह छोड़िए, ये गेंदबाज करेगा खूब तंग

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट सकते हैं. लेकिन कैफ का कहना है कि, बाबर आजम को सबसे ज्यादा तंग शमी करेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में  2 सितंबर को भिड़ंत होने जा रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शतक ठोक पहले ही भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है. लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसे गेंदबाज की वापसी हो चुकी है जो बाबर को रोकने का दम रखता है. जसप्रीत बुमराह साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर थे और हाल ही उन्हें आयरलैंड सीरीज के दौरान खेलते हुए देखा गया था. श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में टकराएंगी. हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि बाबर को बुमराह से तो खतरा है ही लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है जो उन्हें काफी ज्यादा तंग कर सकता है और वो हैं मोहम्मद शमी.


शमी करेंगे सबसे ज्यादा तंग

 

कैफ ने मोहम्मद शमी का नाम लिया और कहा कि, एशिया कप में बाबर आजम को सबसे ज्यादा दिक्कत शमी से होने वाली है. शमी शानदार गेंदबाज हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में भी उन्होंने टीम इंडिया का भार संभाला था. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. कैफ ने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहीं.

 

बता दें कि शमी पिछले 10 सालों से रेगुलर तौर पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह को जब स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था तब शमी को टीम इंडिया में बुलाया गया था. ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि, शमी का ये आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. शमी भी टीम की तैयारी पर कह चुके हैं कि,  ट्रेनिंग कैंप में हम अक्सर तैयारी देखते हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को ज्यादा सोचने की जरूरत है. हमारे पास स्किल और शानदार गेंदबाजी लाइनअप है. लेकिन जब भी वनडे मैच की बात आती है तो मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि हमें पूरी तरह फोकस और प्लानिंग के साथ उतरना होगा.

 

बुमराह की मौजूदगी से हम और मजबूत हैं: शमी

 

वहीं शमी यह भी कह चुके हैं कि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि मेरे पास नई गेंद है या नहीं. टीम को किस स्टेज के दौरान मेरी जरूरत है. मैं हमेशा तैयार रहता हूं. मुझे नई और पुरानी गेंद करने में कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं, सिराज और बुमराह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. हमारा सिर्फ एक लक्ष्य है और वो है अपना 100 प्रतिशत देना क्योंकि अंत में नतीजा जरूर मिलता है.

 

शमी का मानना है कि, व्हाइट और रेड बॉल की काफी ज्यादा बात होती है. लेकिन अगर आप सही एरिया में गेंद फेंकोगे तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी गेंद से कोई फर्क पड़ता है. काफी लंबे समय से बुमराह हमारे पास नहीं था. ऐसे में हमें उसकी कमी खली. लेकिन अब बुमराह की वापसी से हमारा गेंदबाजी लाइनअप काफी ज्यादा मजबूत हो चुका है. वो फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Tanveer Sangha: 12 महीने और सिर्फ 3 मैच, जिम में मिला मैदान पर उतरने का मैसेज, जानें तनवीर सांघा की फिरकी ने कैसे की अफ्रीकी बल्लेबाजों की बत्ती गुल

अंबाती रायडू ने 4 मैच बाद ही छोड़ा CPL 2023, महज 47 रन बना सके, जानिए क्यों बीच टूर्नामेंट लौट रहे घर


 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share