Bangladesh Asia Cup 2023 Squad: एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) में ज्यादातर आजमाए हुए नाम हैं. तंजीद हसन इकलौता नाम है जिसे पहली बार टीम में लिया गया है. वह ओपनर के रूप में खेलते हैं और उनका निकनेम तमीम है. दिलचस्प बात है कि अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल एशिया कप 2023 से बाहर हैं. वे चोटिल हैं. इसी वजह से शाकिब को फिर से कप्तानी सौंपी गई. बांग्लादेश ने अभी तक तीन बार एशिया कप फाइनल खेला है लेकिन कभी खिताब नहीं जीता. टीम इस बार इतिहास बदलने की कोशिश करेगी.
ADVERTISEMENT
तंजीद को हालिया इमर्जिंग एशिया कप में शानदार खेल की बदौलत चुना गया है. उन्होंने उस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए थे और खुद को ओपनर के तौर पर पेश किया था. तमीम के बाहर होने से बांग्लादेश टीम में ओपनर की जगह खाली हुई थी. इसी को भरने के लिए तंजीद को लाया गया है. बांग्लादेश ने युवा बल्लेबाज शमीम पटवारी को भी वनडे टीम में लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. साथ ही ऑलराउंडर मेहदी हसन की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. वह आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेले थे. उसे दूसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है जो पाकिस्तान के लाहौर में 3 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 का आगाज कब होगा
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है और पहला मैच पाकिस्तान व नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. बांग्लादेश का पहला मैच श्रीलंका से है जो 31 अगस्त को पल्लेकल में होगा. एशिया कप का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के श्रीलंका में. ऐसा भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के चलते हुआ है. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है.
एशिया कप 2023 के किस ग्रुप में है बांग्लादेश
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं. हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-चार में जाएंगी. जहां से सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, तौहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसूम अहमद, शमीम हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, इबादल हुसैन, हसन महमूद.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बिना कोच आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आई अपडेट
Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के तीसरी बार कप्तान बने शाकिब अल हसन, एशिया कप और वर्ल्ड कप पर होंगी निगाहें