भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे फॉर्मेट में दो द्विपक्षीय सीरीज खेलने के साथ ही एशिया कप (Asia Cup 2023) में उतरेगी. 2011 के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार कर रही टीम इंडिया के पास इनके जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका रहेगा. वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना तीन बार करने का मौका रहेगा. यह तीनों मुकाबले 15 दिन के अंदर खेले जा सकते हैं. ऐसा एशिया कप 2023 में देखने को मिल सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.
ADVERTISEMENT
भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. उनके साथ तीसरी टीम नेपाल है. अगर कोई उलटफेर नहीं होता है तो भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में जाएंगे. यहां दोनों के बीच दूसरी बार टक्कर हो सकती है. सुपर-4 में दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं तो फिर फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान का ही मुकाबला रहेगा. इस तरह दोनों पड़ोसी तीन बार आपस में खेल सकते हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 19 जुलाई को इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया था. इसके तहत 30 अगस्त को एशिया कप की शुरुआत होगी और 17 सितंबर को फाइनल होगा.
भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होगा. सुपर-4 में दोनों टीमें 10 सितंबर को कोलंबो में भिड़ सकती हैं. अगर फाइनल में पहुंचते हैं तो 17 सितंबर को खेलेंगे. ग्रुप ए में भले ही कोई भी टीम ऊपर रहे लेकिन पाकिस्तान को A1 माना जाएगा जबकि भारत को A2. अगर इनमें से कोई टीम आगे नहीं जाएगी तो नेपाल उसकी जगह A1 या A2 बन जाएगी. इस बार एशिया कप के मुकाबले 50 ओवर फॉर्मेट में होंगे जो एक तरह से टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का काम करेंगे.
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होनी है. शेड्यूल के तहत यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. अभी तक भारतीय टीम कभी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी है.
पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में मैच हुए थे. तब भारत और पाकिस्तान दो बार टकराए थे. इनमें से एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. पिछली बार श्रीलंका ने टूर्नामेंट जीता था. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है उसने कुल सात बार यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की है.
ये भी पढ़ें
SL vs PAK : एक साल बाद 131 रनों के लक्ष्य के आगे गिरते-पड़ते 4 विकेट से टेस्ट मैच जीता पाकिस्तान, इमाम उल हक ने फिफ्टी जड़ श्रीलंका को चखाया हार का स्वाद
IND vs WI : साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 500वें मैच के लिए कोच द्रविड़ ने सराहा, कहा - असली प्रेरणा तो...