IND vs PAK, Rain : भारत-पाकिस्तान मैच में भयंकर बारिश, कवर्स लेकर भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, Video हुआ वायरल

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Rain) के बीच महामुकाबले में भयंकर बारिश आने के पाकिस्तान के खिलाफी फखर जमां ने ग्राउंड स्टाफ के काम में हाथ बटाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में आई तेज बारिशपाकिस्तान के फखर जमां ने ग्राउंड स्टाफ के काम में की मददभारत ने 24.1 ओवर के खेल में दो विकेट पर बनाए 124 रन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले से पहले ही जबरदस्त बारिश के आसार जताए जा रहे थे. ठीक वैसा ही हुआ और टीम इंडिया जब 24.1 ओवर तक बैटिंग कर चुकी थी. उसके बाद श्रीलंका के कोलंबो में भयंकर तेज बारिश आई और सभी खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इसी बीच पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए और वह काफी तेज बारिश आने पर कवर्स लेकर मैदान की तरफ भागते नजर आए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

रोहित और गिल ने दी धमाकेदार शुरुआत 

 

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया. इन दोनों ने नई गेंद से शाहीन अफरीदी पर हमला किया और वह फीके नजर आए. रोहित ने शाहीन को पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स के लिए भेजा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहीन को पहले ओवर में छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बने. जबकि गिल ने भी क्लासिक बैटिंग ने शानदार चौके लगाए. जिससे दोनों के बीच 13.2 ओवर यानि 80 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी पूरी हो गई थी. हालांकि इसके बाद जैसे ही रोहित शर्मा पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान का शिकार बने. उसके बाद गिल भी जल्दी ही आउट हो गए. 121 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका रोहित के रूप में लगा. रोहित ने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 56 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि 123 के स्कोर तक गिल भी चलते बने. गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा और वह 52 गेंदों में 10 चौके से 58 रन बनाकर चलते बने.

 

 

राहुल और कोहली क्रीज पर 

 

रोहित और गिल के पवेलियन जाने के बाद विराट कोहली और काफी समय बाद मैदान में वापसी करने वाले केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच बारिश आने तक 24 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. जिससे भारत ने 24.1 ओवर के खेल में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. कोहली आठ रन तो केएल राहुल 17 रन बनाकार नाबाद क्रीज पर बने हुए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर, वॉर्म अप में श्रेयस अय्यर की पीठ में हुई दिक्कत

IND vs PAK : रोहित-गिल ने 121 रनों की पारी से रचा इतिहास, सचिन-कोहली के बड़े मुकाम पर रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share