Ishan Kishan, IND vs PAK : इशान किशन ने 82 रनों की पारी से तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ किया ये करिश्मा

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच के दौरान इशान किशन (Ishan Kishan) ने 82 रनों की दमदार पारी से महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Highlights:

इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 82 रनों की पारीइस पारी से इशान किशन ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ डालाइशान अब पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले में टीम इंडिया के एक समय 66 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद इशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के कैंडी मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़ डाला. इशान ने हार्दिक पंड्या के साथ भारत को शुरुआती झटकों से उबारा और 81 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिससे इशान किशन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ डाला.

 

इशान ने धोनी को पछाड़ रचा इतिहास 

 

इशान किशन ने हार्दिक पंड्या के साथ टीम इंडिया की पारी को संभाला और समझदारी भरी बल्लेबाजी के साथ सिंगल लेना भी जारी रखा. जिससे हार्दिक और इशान के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. लेकिन तभी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में इशान कैच दे बौठे और हारिस राऊफ का शिकर बन गए. हालांकि तब तक इशान अपना काम बखूबी कर चुके थे और शतक से दूर रह गए. इशान ने 81 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के से 82 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले धोनी ने एशिया कप 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी.  

 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर :- 

 

82 - इशान किशन (2023)*
76 - एमएस धोनी (2008)
56 - सुरिंदर खन्ना (1984)
56 - एमएस धोनी (2010)

 

वहीं मैच की बात करें तो 66 रन पर चार विकेट खोने के बाद टीम इंडिया को इशान किशन और हार्दिक पंड्या ने उबारा. इशान जहां 82 रनों की पारी खेलकर चलते बने. वहीं हार्दिक पंड्या खबर लिखे जाने तक 87 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 86 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे टीम इंडिया ने 42 ओवरों में 5 विकेट पर 237 रन बना लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share