Indian Team: कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान? हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी से मिल रही कड़ी टक्कर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनने की होड़ लगी हुई है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनने की होड़ लगी हुई है. 21 अगस्त को जब सेलेक्टर्स एशिया कप 2023 की टीम चुनेंगे तब इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा. बुमराह और हार्दिक में से किसी एक को एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा का डेप्युटी बनाया जाएगा. अभी तक हार्दिक रेस में सबसे आगे थे लेकिन बुमराह के चोट से वापस आने के बाद मुकाबला बन गया है. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है जबकि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से है.

 

हार्दिक पिछले एक साल से टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट में कप्तानी की थी. अभी आयरलैंड दौरे पर भी उनके नेतृत्व में ही टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है. आईपीएल 2023 से पहले तक केएल राहुल के पास टी20 और वनडे में उपकप्तानी थी. लेकिन चोट के साथ ही फॉर्म में गिरावट ने उन्हें पीछे धकेल दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, 'अगर आप नेतृत्व में वरिष्ठता को देखते हैं तो बुमराह पंड्या से आगे हैं क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट कप्तानी की थी. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में भी उपकप्तान था. हैरान मत होइएगा अगर एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को रोहित का डेप्युटी बनते हुए देखते हैं. आयरलैंड में ऋतुराज (गायकवाड़) की बजाए उसे कप्तानी देने की एक वजह थी.'

 

आईपीएल में कामयाबी से चमके हार्दिक

 

पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. उनके नेतृत्व में इस नई टीम ने दो सीजन में एक बार खिताब जीता है जबकि दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया. इसके चलते वे टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार बने. हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 के बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान बने. उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार टी20 सीरीज जीती हैं. माना जा रहा है कि वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मुखिया हो सकते हैं. लेकिन वनडे में हालात अलग हो सकते हैं. यहां हार्दिक की जगह बुमराह ऊपर जा सकते हैं.

 

एक जैसा है हार्दिक और बुमराह का करियर

 

हार्दिक और बुमराह दोनों एकसमान 29 साल के हैं. दोनों ने 2016 में ही टीम इंडिया के लिए करियर शुरू किया था. घरेलू क्रिकेट में हार्दिक जहां बड़ौदा के लिए खेलते हुए आगे बढ़े तो बुमराह पड़ोसी टीम गुजरात का हिस्सा रहे हैं. दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चमके हैं. यहां पर दोनों ने एक साथ ही खेलना शुरू किया था. 
 

ये भी पढ़ें

UAE vs NZ: 16वें नंबर की यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पीटकर किया धमाका, कीवी टीम को पहली बार मिली इस तरह की शिकस्त

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

World Cup 2023 Schedule पर नया बवाल, हैदराबाद ने लगातार दो मैचों की मेजबानी पर जताई आपत्ति, पाकिस्तान-श्रीलंका फंसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share