KL Rahul Century: केएल राहुल ने 173 दिन बाद वापसी करते ही ठोका शतक, पाकिस्तानी बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में शतक ठोक दिया. . 173 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने यह कमाल किया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

केएल राहुल ने छठा वनडे शतक लगाया.उन्होंने दूसरी बार चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 100 रन का आंकड़ा पार किया है.

KL Rahul ODI Century: केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में शतक ठोक दिया. 173 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने यह कमाल किया. केएल राहुल ने 100 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से अपने वनडे करियर का छठा सैकड़ा जमाया. वे जांघ की सर्जरी के बाद ठीक होकर लौटे हैं. मार्च 2021 के बाद यह उनका पहला शतक है. साथ ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दूसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार किया. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार शतक लगाने में सफल रहे. इससे पहले इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन था. 

 

कोहली ने 106 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों से 111 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को दो विकेट पर 356 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर है. कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 94 गेंद का सामना किया और नौ चौके व तीन छक्के लगाए.  कोहली ने वनडे करियर का 47वीं सेंचुरी लगाई और 13 हजार रन इस फॉर्मेट में पूरे किए. वे सबसे तेजी से यह कमाल करने वाले बल्लेबाज हैं.

 

 

 

चोट, सर्जरी और फिटनेस टेस्ट के बाद राहुल की वापसी

 

राहुल मई में आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके चलते वे टीम इंडिया के साथ वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जा सकते थे. एशिया कप के जरिए ही उनकी खेल में वापसी हुई है. इसमें पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले वे हल्की चोट की वजह से नहीं खेल सके थे. उन्हें दोबारा फिटनेस टेस्ट देना पड़ा था. इसे पास करने के बाद वे भारतीय स्क्वॉड में शामिल हो पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उनका खेलना मुश्किल था क्योंकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलने वाले थे. लेकिन वे मैच से ठीक पहले वॉर्म अप के दौरान चोटिल हो गए जिससे राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup के दौरान पाकिस्तानी टीम विवादों में फंसी, दो अधिकारी कसिनो में आए नज़र, बोले- खाने को गए थे, अब होगी कार्रवाई!
Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share