Ravindra Jadeja 200 ODI Wickets: रवींद्र जडेजा ने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. भारत बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर-4 के मैच में उन्होंने यह कमाल किया. रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को अपना 200वां शिकार बनाया. उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जडेजा इस मुकाम तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं. अगर भारतीय स्पिनर्स की बात की जाए तो तीसरे ही स्पिनर हैं जिन्होंने 200 वनडे शिकार किए हैं. उनसे पहले अनिल कुम्बले (334) और हरभजन सिंह (265) ऐसा कर चुके हैं. जडेजा पहले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे में 200 विकेट लिए हैं. साथ ही वे सबसे ज्यादा वनडे शिकार करने वाले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.
ADVERTISEMENT
अगर बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाजों को देखा जाए तो जडेजा 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे ही बॉलर हैं. उनसे आगे केवल जहीर खान हैं जिनके नाम 269 विकेट हैं. इस मामले में जडेजा ने इरफान पठान को पीछे छोड़ा जिनके नाम 173 वनडे विकेट थे. 2009 में वनडे डेब्यू करने वाले रवींद्र जडेजा ने 200 वनडे विकेट 182 मैचों में पूरे किए. वे दूसरे ही भारतीय हैं जिनके नाम 50 ओवर क्रिकेट में 2000 रन और 200 विकेट हैं. उनके अलावा कपिल देव ने यह कमाल किया था.
दुनियाभर के स्पिनर्स को शामिल किया जाए तो जडेजा 200 वनडे विकेट लेने वाले 10वें फिरकी गेंदबाज हैं. इनमें भी पांचवें बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उनसे पहले सनथ जयसूर्या, डेनियल वेटोरी, अब्दुर रज्जाक, शाकिब अल हसन इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं.
जडेजा का वनडे करियर कैसा रहा है
जडेजा ने अभी तक 182 वनडे में 36.92 की औसत और 45.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 200 विकेट लिए हैं. 36 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उनका यह प्रदर्शन वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था. सात बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट लेने का कमाल किया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 44 विकेट लिए हैं. इसके बाद 38 विकेट इंग्लैंड और 30 ऑस्ट्रेलिया के सामने चटकाए हैं. बल्ले से उनके खेल को देखा जाए तो वनडे में उनके नाम 2578 रन हैं जो 32.22 की औसत के साथ बने हैं. 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. 13 बार उन्होंने इस फॉर्मेट में अर्धशतक लगाया है अभी शतक का इंतजार है.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुम्बले- 334 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 315 विकेट
अजीत अगरकर- 288 विकेट
जहीर खान- 269 विकेट
हरभजन सिंह- 265 विकेट
कपिल देव- 253 विकेट
रवींद्र जडेजा- 200 विकेट
ये भी पढ़ें
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह को श्रीलंकाई दिग्गज चमिंडा वास ने दी चेतावनी, कहा - लंबा खेलना है तो...
पाकिस्तान ने अपने ही प्लेयर को बनाया 'ATM मशीन'! श्रीलंका पहुंचते हुआ ऐसा हाल, अब उल्टे पैर लौटने को मजबूर
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लगातार तीसरे मैच से बाहर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बढ़ी चिंताएं, 5 महीने बाद की थी वापसी