भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वो अभी तक अपने करियर में 3 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार उनके बल्ले ने आग उगली. एक बार फिर वो 200 के आंकड़े तक पहुंचे और उन्होंने ये कमाल एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया, मगर इस बार रोहित 200 के आंकड़े तक बल्ले को हाथ लगाए बिना पहुंचे है. एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
ADVERTISEMENT
अक्षर पटेल के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने मेहदी हसन मिराज का कैच लपक लिया. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैच की अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली. रोहित ने मिराज का शानदार कैच लपका. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के 200 कैच पूरे हो गए हैं. वो 200 कैच लेने वाले 5वें भारतीय फील्डर बन गए हैं. मिराज के रूप में बांग्लादेश को 59 रन पर चौथा झटका लगा.
सचिन के रिकॉर्ड पर नजर
अब रोहित की नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर है, जो 256 कैच के साथ उनसे आगे यानी चौथे स्थान पर है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लेने वाले भारतीय फील्डर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने अपने करियर में 334 कैच लिए. द्रविड़ के बाद 303 कैच के साथ विराट कोहली, 261 के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 200 कैच 448 मैच में लिए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपने 16 साल के करियर में 52 टेस्ट में 51 कैच, 248 वनडे में 90 कैच और 148 टी20 में 58 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा के 200 वनडे विकेट पूरे, बांग्लादेश के खिलाफ एक शिकार करते ही रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह को श्रीलंकाई दिग्गज चमिंडा वास ने दी चेतावनी, कहा - लंबा खेलना है तो...
पाकिस्तान ने अपने ही प्लेयर को बनाया 'ATM मशीन'! श्रीलंका पहुंचते हुआ ऐसा हाल, अब उल्टे पैर लौटने को मजबूर