Shreyas Iyer : 161 दिनों में श्रेयस अय्यर ने कैसे मैदान में की वापसी, कहां कराया इलाज, खुद बताई दर्द भरी दास्तां

एशिया कप 2023 (Asia Cup) से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी इंजरी से लेकर फिट होने तक के सफर को याद किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जमकर प्रैक्टिस में जुटी है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) वाली टीम इंडिया का ऐलान चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने किया. इस टीम में पिछले काफी समय से चोटिल चलने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) और केएल राहुल (KL Rahul) की वनडे टीम में वापसी हुई. अय्यर को मार्च माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक में समस्या आ गई थी. जिसके चलते वह बाहर हो गए थे. इस तरह 13 मार्च 2023 से बाहर होने वाले अय्यर की वापसी पर 21 अगस्त को एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में मुहर लगी. इस दौरान अय्यर ने क्या किया और किस देश में इलाज कराने गए. इन सभी चीजों के बारे में बीसीसीआई के वीडियो में अपने सफर को याद किया है.  

 

श्रेयस अय्यर ने वापसी के बाद अपनी चोट पर बीसीसीआई के वीडियो में कहा कि मुझे स्लिप डिस्क की समस्या थी. जिसके चलते काफी दर्द हो रहा था. उस स्थिति और दर्द को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. ये मुझे पहले हो रखी थी. लेकिन मैं किसी तरह दर्द के इंजेक्शन लेकर खेल रहा था. मगर एक ऐसा पॉइंट आया. जहां पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा कि अब सर्जरी करानी ही पड़ेगी. इसके बाद मैं अपने घर गया. जहां पर 10 दिनों तक एक डॉक्टर मुझे देखने आया. बाद में फिर मैंने फैसला किया कि सर्जरी ही अब रास्ता बचा है. सभी डॉक्टर ने मुझे बाद में कहा कि आपने सर्जरी कराने का सही फैसला किया.  

 

 

लंदन में तीन सप्ताह तक रहे अय्यर 


अय्यर ने कहा, "सर्जरी के बाद तीन सप्ताह तक मैं लंदन में रहा. क्योंकि डॉक्टर को मेरी प्रोग्रेस चेक करनी थी. तीन सप्ताह के बाद उन्होंने मुझे वापस जाने को कह दिया. इसके बाद मैं बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गया. जहां पर फिजियो और सभी ने मेरी काफी मदद की. जिससे मेरा दर्द कम हुआ. मेरी हैमस्ट्रिंग और ग्लुटस मसल में वापस स्ट्रेंथ लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया. इस दौरान परिवार, फिजियो और सभी ने साथ दिया. जिससे मुझे काफी सपोर्ट मिला. धैर्य ही सफलता की कुंजी है. जिसके चलते अब मैं पूरी तरह फिट होने के साथ वापसी करके काफी खुश हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी रिकवरी कर सकूंगा."

 

अय्यर ने अंत में कहा कि सर्जरी के बाद जब पहली बार रनिंग के लिए आया. उस समय काफी दर्द हुआ. लेकिन धीरे-धीरे दर्द कम होता गया और मैंने मूमेंटम हासिल किया. कई तरह से यो-यो टेस्ट की प्रैक्टिस करते हुए आगे बढ़ता गया. कुछ दिनों पहले प्रैक्टिस मैच खेला. जिससे काफी अत्त्म्विश्वास बढ़ा और सभी बॉक्स को टिक करता चला गया. जिससे मैं अब काफी खुश और संतुष्ट हूं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में बवंडर, खिलाड़ी नहीं साइन कर रहे कॉन्ट्रेक्ट, पैसे, विज्ञापन और टी20 लीग्स पर तनातनी

Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share