भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को धीमी पिचों पर बैटिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एशिया कप 2023 के दौरान उसकी यह कमी उजागर हुई. पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनर्स के सामने गिर गए. बड़ी मुश्किल से उसने मैच बचाया. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भी यह परेशानी फिर से सामने आई और इस बार भारत मात खा गया. इस नतीजे के बाद भारत के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि खिलाड़ी ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गिल अकेले ही डटकर खेल सके और उन्होंने शतक लगाया. लेकिन भारत को छह रन से हार मिली थी.
ADVERTISEMENT
शुभमन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से ऐसा विभाग है जिसमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आने से पहले बेंगलुरु में हमारा शिविर लगा था और हम इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे. विश्व कप इतना लंबा टूर्नामेंट है कि हम जितना टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, विकेट धीमा होता जाएगा.’
डॉट बॉल कम करने के लिए क्या कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज
शुभमन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी डॉट गेंदों को कम करने की कोशिश कर रही है ताकि स्ट्राइक रोटेशन बढ़ाया जा सके. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक रोटेट करके इन डॉट गेंद को कम करना इतना आसान नहीं है. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व कप से पहले एशिया कप में धीमी पिचों पर खेलना भारत को अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा. गिल ने कहा, ‘यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए ही अच्छा अभ्यास है क्योंकि भारत में हम आमतौर पर ऐसी ही पिचों पर खेलते हैं. अच्छी टीमों के खिलाफ ऐसे विकेट पर दबाव में खेलना निश्चित रूप से विश्व कप में हमारे लिए मददगार रहेगा.’
शुभमन ने क्यों कहा एशिया कप जीतना जरूरी
शुभमन ने कहा कि एशिया कप फाइनल में जीत जरूरी है क्योंकि इससे टीम अगले महीने शुरु होने वाले विश्व कप से पहले लय में रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए एशिया कप फाइनल जीतना बहुत अहम है क्योंकि हमें जीत की आदत बनानी होगी. सही समय पर फॉर्म में आना और सही समय पर लय हासिल करना महत्वपूर्ण है. जीत की लय जारी रखना अहम है क्योंकि एक या दो मैच गंवाने से दबाव बन सकता है. यहां खिताब जीतने से हमारी लय बनी रहेगी और विश्व कप से पहले हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. मुझे लगता है कि वे शानदार लय में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच जिस तरह से जीता, उसे देखना शानदार रहा. हमें उन्हें हराने के लिए अपना शत प्रतिशत देना होगा. हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
ये भी पढ़ें
जो है मैच विनर उसे तो टीम इंडिया हाथ से निकलने दे रही है, वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी?