भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया में पांच दिग्गजों के बिना खेलने को उतर सकती है. इसके तहत अक्षर पटेल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या इस मैच के लिए टीम के साथ नहीं हैं. अक्षर तो अभी चोट से उबरे नहीं हैं तो बेंगलुरु में एनसीए में हैं. शुभमन और शार्दुल को राजकोट वनडे से आराम दिए जाने की खबर है. शमी और पंड्या अभी राजकोट में टीम के साथ नहीं हैं. इन दोनों को आराम मिलने की खबर नहीं है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह रिपोर्ट दी है. तीन मैच की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव आखिरी वनडे के लिए उपलब्ध होंगे. इन दोनों को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह भी आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया के साथ होंगे. वे दूसरे वनडे से पहले घर चले गए थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लिखा है कि भारतीय टीम के पास अभी 13 ही खिलाड़ी हैं. ऐसे में अगर कुछ गड़बड़ हुई तो उसे फील्डिंग के लिए सौराष्ट्र के स्थानीय खिलाड़ियों की जरूरत लेनी पड़ सकती है.
अक्षर पटेल कब तक होंगे फिट?
अक्षर का मामला दिलचस्प हो गया है. उन्हें एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले मे चोट लगी थी. इसके बाद से सामने आया कि उनके हाथ में खरोंचें आई हैं जबकि जांघ में दिक्कत है. यहां मांसपेशी फट गई. उन्हें एनसीए भेज दिया गया. माना जा रहा था कि राजकोट वनडे क लिए वे फिट होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. टीम मैनेजमेंट भी उनको लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता. माना जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. भारत 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को क्रमश: इंग्लैंड और नेदरलैंड्स से अपने वॉर्म अप मैच खेलेगा.
टीम इंडिया की रोटेशन पॉलिसी के तहत शुभमन और शार्दुल को आखिरी वनडे से आराम दिया गया था. वे तीन-चार दिन आराम करेंगे. वॉर्म अप मैचों से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे पांच विकेट से जीता था तो इंदौर में दूसरे मुकाबले में 99 रन की जीत हासिल की थी,.
राजकोट वनडे के लिए टीम इंडिया के उपलब्ध खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: भारत ने सेलिंग में जीता दिन का तीसरा मेडल, इबाद अली और विष्णु को मिला ब्रॉन्ज
Asian Games 2023: घुड़सवारी में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद इक्वेस्ट्रियन टीम ने जीता गोल्ड
फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...