भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को पहले तीन टी20 के लिए उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर को आखिरी दो मैच के लिए उपकप्तानी दी गई है. वे आखिरी दो टी20 के लिए ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. इस टीम में सभी युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. इनमें से ज्यादातर वही चेहरे हैं जो हाल ही में एशियन गेम्स में खेले थे. इनमें यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन जैसे वर्ल्ड कप 2023 में खेले सितारों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. उन्हें आगामी दौरों से पहले आऱाम दिया गया है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या चोट की वजह से नहीं चुने गए. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुना गया है. वे चोट की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे. युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन जैसे सितारों को भी इस सीरीज के लिए नहीं रखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े नाम शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 23 नवंबर को शुरू होगी और 3 दिसंबर तक चलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के तीन दिन बाद ही हो रही है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप से ठीक पहले तीन वनडे की सीरीज में खेली थी. टी20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी दी गई है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस सरीखे बड़े नाम शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, शॉन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल
23 नवंबर :- पहला T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम
26 नवंबर :- दूसरा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम
28 नवंबर :- तीसरा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी
एक दिसंबर :- चौथा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर
तीन दिसंबर :- पांचवां T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 22 और 23 साल के दो धुरंधरों को पहली बार मिली जगह, देखिए स्क्वॉड
IND vs AUS: रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला मौका, फाइनल में खेलने का नहीं था भरोसा, वही बना ऑस्ट्रेलिया का गुमनाम हीरो
AUS vs PAK: हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेलने से किया मना, ऐन मौके पर किया इनकार, नाराज हुए चीफ सेलेक्टर
ADVERTISEMENT