ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि उनके धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. वॉर्नर का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में लाजवाब रहा. भारत और ऑस्ट्रेलिया को 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. बता दें कि वॉर्नर ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. वॉर्नर ने 535 रन ठोके. 37 साल के इस बल्लेबाज ने टीम के अभियान में एक भी मैच मिस नहीं किया. वॉर्नर पहले 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा था जिसके कप्तान मैथ्यू वेड हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी के बदले टीम ने एरॉन हार्डी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर करेंगे वापसी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि, सेलेक्टर्स का ये फैसला था कि वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद वॉर्नर को वापस अपने देश बुलाया जाए. बता दें कि वॉर्नर पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाले हैं. लेकिन इसके बावजूद वो व्हाइट बॉल फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह एक पोस्ट में उनके आंकड़े दिए गए थे जिसमें उनकी तारीफ की गई थी. ऐसे में वॉर्नर ने ये पोस्ट शेयर कर कहा कि, किसने कहा था कि मैं खत्म हो गया हूं? वॉर्नर पहले ही ये कह चुके हैं कि वो 2024-25 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेंगे और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा वो साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना चाहते हैं.
बता दें कि वॉर्नर के बाहर होने के बाद अब टीम के भीतर वर्ल्ड कप विजेता टीम के सिर्फ 7 सदस्य ही बच गए हैं. इसमें सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, एडम जैम्पा और तनवीर सांघा शामिल हैं. वहीं भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव की इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के भीतर शामिल हैं. इसके अलावा पूरी टीम नई है.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जैंपा, तनवीर सांघा
ये भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी, 24 साल के ऑलराउंडर ने ली जगह
पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या कहा, भारतीय खिलाड़ी का खुलासा, कहा- सबसे जरूरी था...
युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में नहीं मिली जगह, स्पिनर ने सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन