राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव पर जताया भरोसा, कहा- वह वनडे में बदल सकता है खेल, बताया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कितने मैच मिलेंगे

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 26 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. जानिए राहुल द्रविड़ ने उनके वनडे खेल को लेकर क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज 22 सितंबर में मोहाली से शुरू होगी.सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में भारत के लिए नाकाम रहे हैं.

Rahul Dravid Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ कर दिया है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वनडे फॉर्मेट में पूरा सपोर्ट दिया जाएगा. वे भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज 22 सितंबर में मोहाली से शुरू होगी. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में भारत के लिए नाकाम रहे हैं. ऐसे में उन्हें लगातार मौके दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं मगर टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा रखता है.

 

मोहाली वनडे से पहले द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'हम पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट कर रहे हैं. हमारा मानना है कि वह वनडे में खेल बदल सकता है. पहले दो वनडे में उसे मौका मिलेगा. हमने वर्ल्ड कप की अपनी टीम चुन ली है और इसमें सूर्या हैं. हम पूरी तरह से उसके साथ हैं. निश्चित रूप से उसे पहले दो मैच मिलेंगे. हम पूरी तरह से उसके साथ हैं और इस तथ्य को लेकर हमें पूरी स्पष्टता है और उम्मीद है कि वह खेल को बदलेगा. उम्मीद है कि उसे तीन मैच मिले और कम से कम पहले दो में वह वनडे क्रिकेटर के तौर पर वह अपने सफर में सुधार करे और इसे आगे जारी रख सके.'

 

सूर्या का वनडे करियर कैसा है

 

सूर्या ने अभी तक भारत के लिए 26 वनडे मुकाबले खेले हैं लेकिन वे नाकाम रहे हैं. इन मैचों में उनके नाम 24.41 की औसत से 537 रन हैं. केवल दो बार वे अर्धशतक लगा सके हैं. उन्हें अलग-अलग पॉजीशन पर आजमाया गया है लेकिन बड़े रन उनसे दूर ही रहे हैं. इसकी तुलना में सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में 53 मैच में 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए हैं. तीन शतक और 15 अर्धशतक वे लगा चुके हैं. इस प्रदर्शन के चलते वे टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

 

भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सूर्या को फिनिशर के तौर पर रखा गया है. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे आखिरी 10-15 ओवर में बैटिंग की तैयारी के लिए कहा है. इससे लगता है कि अगर उन्हें खेलने का मौका मिला तो वह नीचे ही बैटिंग करेंगे. 

 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

पहले दो वनडे की टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर).
 

 

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल कैसा खाना खाते, खाने की क्या शर्त रखते और क्यों कोच की डांट से रो पड़े थे, दोस्तों ने सुनाए किस्से

IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन
ODI World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट के चलते नॉर्किया-मगाला टूर्नामेंट से बाहर, टीम का हुआ ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share