भारतीय फैंस को जिस ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम का इंतजार था इस बार वो टीम लापता नजर आ रही है. क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के पहले दोनों मैच कंगारू गंवा चुके हैं. रविवार को दूसरे टेस्ट का भी नतीजा आ गया और दिल्ली में खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर जाना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार यही कहा जा रहा है कि कुछ पर्सनल और परिवार से जुड़े मामले के चलते उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट जीतते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया. पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटे थे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कंगारुओं ने मैथ्यू कुनहेमैन को टीम में जगह दी. ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले स्वेप्सन टीम से जुड़ सकते हैं.
हार के बाद क्यो बोले कमिंस
कमिंस ने मैच के बाद कहा कि, हम मैच में आगे थे लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया. हर कोई अपना गेम कंट्रोल करता है. कुछ गेंदों पर आपका नाम लिखा होता है. लेकिन मुझे लगता है कि इसका रिव्यू होगा कि आखिर हम क्या सही कर सकते हैं. भारत ने अच्छी गेंदबाजी की, वहां प्रदर्शन करना आसान नहीं. हर बल्लेबाज की अपनी रणनीति होती है.
एलन बॉर्डर भी खुश नहीं
पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हड़बड़ी दिखाई और किसी भी बल्लेबाज ने रक्षात्मक खेल खेलने की कोशिश नहीं की. बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘मैं निराश हूं, मैं स्तब्ध हूं. जिस तरह से हमने आज बल्लेबाजी की उस पर मुझे गुस्सा आ रहा है. उन्होंने हड़बड़ी दिखाई और बेहद लचर बल्लेबाजी की. किसी ने भी टिकने की कोशिश नहीं की. किसी ने भी रक्षात्मक खेल खेलकर विकेट पतन का प्रवाह को रोकने की कोशिश नहीं की. वे हर गेंद पर स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप खेलकर बस आउट हो रहे थे.’
ये भी पढ़ें:
INDvsAUS: ऑस्ट्रलिया का स्पिन को नाकाम करने का दांव पड़ गया उल्टा! स्वीप शॉट से खोद लिया हार का गड्ढा
Women T20 World Cup: भारत के सामने एक ही लक्ष्य-आयरलैंड को बड़े अंतर से हराओ, सेमीफाइनल का टिकट कटाओ