भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Aus) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से पहले टेस्ट का आगाज होगा. पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया को लेकर यही है कि क्या भारतीय टीम रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट में मौका देगी या नहीं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का सिरदर्द दोगुना हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स को खिला सकती है.
ADVERTISEMENT
चार का वार
भारतीय टीम पहले टेस्ट में कुलदीप यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का कॉम्बिनेशन खिला सकती है. सूत्रों के अनुसार टीम पिच और स्पिन का बड़ा फायदा उठाना चाहती है और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पहले टेस्ट के पहले दिन से ही दबाव बनाना चाहती है. टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत स्पिन है और टीम इसका भरपूर फायदा उठानी चाहती है. रिपोर्ट क अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव में से भी सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज लाइनअप का हिस्सा होगा.
इन्हें मिल सकता है मौका
वहीं अगर टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ जाएगी तो टीम की यही कोशिश होगी वो ज्यादा से ज्यादा मजबूत बैटिंग लाइनअप उतारे. हालांकि यहां टीम को पंत की कमी खल सकती है. एक्सीडेंट के बाद पंत रिकवर हो रहे हैं. तो इस हालात में या तो इशान किशन या फिर केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को खिलाने का प्लान बना लिया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद से उसे कामयाबी नहीं मिली है. 2017 में जब आखिरी बार यह टीम भारत आई थी तब 2-1 से नतीजा भारत के पक्ष में रहा था.
ADVERTISEMENT