रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया जहां इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर डाला. इस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ को आख़िरकार मौका मिला और उन्हें टी20 टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस तरह करीब 538 दिनों बाद शॉ की टीम इंडिया में दमदार वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
साल 2021 में खेला था पिछला मैच
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने टी20 टीम इंडिया के लिए पिछला और डेब्यू मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. मगर घरेलू क्रिकेट में इस दौरान शॉ ने लगातार रन बरसाए. जिस कड़ी में हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जारी 2022-23 सीजन में असम के खिलाफ 379 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस दौरान शॉ ने 383 गेंदों का सामना किया, जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस तरह शॉ को तिहरे शतक के बाद टीम इंडिया में एंट्री के रूप में बड़ा इनाम मिला है.
शॉ का प्रदर्शन
बता दें कि शॉ जब साल 2021 में टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर हुए थे. उसके बाद से लगातार घरेलू क्रिकेट मुंबई की तरफ से खेले और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से 10 मैचों में 36.88 की औसत 332 रन ठोक डाले थे. जबकि इसके बाद दिलीप ट्रॉफी में भी शॉ का बल्ला गरजा और उन्होंने दो मैचों में 315 रन 105 की दमदार औसत से बनाए थे. जिसमें दो शतक और एक फिफ्टी भी शामिल थी. वहीं रणजी ट्रॉफी की बात करें तो वह पांच मैचों में अभी तक 67.37 की औसत से 539 रन जड़ चुके हैं.
कब होगी सीरीज
अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके लिए पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाजी के तौरपर शुभमन गिल भी शामिल हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शॉ को हार्दिक की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम इंडिया :- हार्दिक पंड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
ADVERTISEMENT