गावस्कर का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया अपनी इस कमी को छिपाने के लिए तैयार कर रही स्पिन फ्रेंडली पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत पर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने हमला बोला और कहा कि, टीम इंडिया ने पूरी तरह स्पिनर्स की मदद के लिए पिच तैयार की है. रैंक टर्नर पिचों के चलते ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए हुए टीम इंडिया को उसी की भाषा में जवाब दिया और मैच पर कब्जा कर लिया. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत पर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने हमला बोला और कहा कि, टीम इंडिया ने पूरी तरह स्पिनर्स की मदद के लिए पिच तैयार की है. रैंक टर्नर पिचों के चलते ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए हुए टीम इंडिया को उसी की भाषा में जवाब दिया और मैच पर कब्जा कर लिया. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.

 

बल्लेबाजों वाली पिच पर 20 विकेट नहीं ले सकते आप: गावस्कर


सुनील गावस्कर ने खुलासा कर वो वजह बताई है कि आखिर भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए स्पिन फ्रेंडली पिचों को तैयार क्यों किया है. गावस्कर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि, भारत में 20 विकेट लेना बेहद मुश्किल है. कई सारी भारतीय पिचों पर आप अपने स्टार गेंदबाज यानी की जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के बिना विकेट नहीं ले सकते. आपके पास मजबूत गेंदबाजी अटैक नहीं है. लेकिन सूखी पिच पर आप 20 विकेट ले सकते हैं. और इसलिए भारत ने स्पिन फ्रेंडली विकेट तैयार किए हैं.

 

WTC फाइनल टीम के दिमाग में: गावस्कर

 

गावस्कर ने आगे ये भी कहा कि, टीम इंडिया के दिमाग में फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल चल रहा है और इसलिए भारत अपने कंडीशन्स पर स्पिनर्स का पूरा इस्तेमाल कर रहा है. अगर भारत फ्लैट पिच बनाएगा तो इससे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी. गावस्कर ने आगे कहा कि, टीम इंडिया के पास कोई और ऑप्शन नहीं है. आपकी सबसे बड़ी ताकत स्पिनर्स हैं, इसलिए आप ऐसा कर रहे हैं. भारत नहीं चाहता कि फ्लैट पिच पर बल्लेबाज जाए और खूब रन बनाएं.

 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत ने सीरीज में अपनी प्लेइंग 11 में अब तक सिर्फ दो पेसर्स ही खिलाए हैं. मोहम्मद शमी और सिराज को पहले दो मुकाबलों में मौका मिला था. जबकि तीसरे टेस्ट में उमेश यादव ने शमी को रिप्लेस किया था. इसके अलावा टीम में कई सारे स्पिनर्स हैं जो लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल फिलहाल भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट तो पता भी नहीं था जब धोनी को...गुजरात के खिलाफ बल्ले से धमाका करने वालीं किरन नवगिरे का पुराना VIDEO हुआ वायरल

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, बुमराह के बाद यह तूफानी खिलाड़ी चोटिल, खेलना मुश्किल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share