IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का कैसा होगा रवैया, केएल राहुल ने कर दिया खुलासा, कहा- ये होगा सबसे बड़ा चैलेंज

IND vs AUS: जाने क्या टीम इंडिया अपनाएगी बैजबॉल? और ऑस्ट्रेलिया ने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है. इसपर राहुल ने क्या कहा? बता दें की 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया नागपुर (Nagpur test) में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच जिस टक्कर का सभी को इंतजार था आखिरकार उसका समय आ चुका है. 9 फरवरी से दोनों टीमें नागपुर (Nagpur test) में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. राहुल ने ये भी बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी. भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में पूरी तरह स्पिन अटैक का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

 

स्पिनर्स का बड़ा बयान
केएल राहुल ने कहा कि,  भारतीय पिचों को देखकर यही लगता है कि टीम में तीन स्पिनर्स होने चाहिए लेकिन जिस दिन हम मैच खेलेंगे उसी दिन पता चल पाएगा कि पिच कैसी है. भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना पंत और श्रेयस अय्यर के होगी. ऐसी में उनकी जगह कौन लेगा. इसको लेकर राहुल ने कहा कि, फिलहाल हमने प्लेइंग 11 तय नहीं की है और ये काफी मुश्किल फैसला है. हां टीम में जगह जरूर खाली है.

 

क्या टीम इंडिया अपनाएगी बैजबॉल?
बैजबॉल को लेकर केएल राहुल ने कहा कि, इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया फिलहाल चर्चा में है. उनके बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं और उनके पास प्लान भी है. लेकिन हम ऐसा तभी करेंगे जब हमें फ्री शॉट्स खेलने का मौका मिलेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम रेगुलर टेस्ट क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी करेंगे. हम एक प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे.

 

कंगारुओं में दम
ऑस्ट्रेलिया ने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है. इसपर राहुल ने कहा कि, अभ्यास मैच कोई बड़ा अंतर पैदा नहीं करती है. खासकर तब जब आपके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और अनुभवी टीम हो. इसके अलावा राहुल ने टीम इंडिया के सबसे बड़े चैलेंज का भी खुलासा किया. राहुल ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में कई सारे लेफ्ट हैंडर्स हैं और यही भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है. ऐसे में सिराज और अश्विन से उम्मीद है कि वो इन लेफ्ट हैंडर्स को आउट करेंगे.

 

इसके अलावा केएल राहुल ने आगे कहा कि, हमारे लिए ये सीरीज जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये सीरीज बेहद बड़ी है और हमारी नजर इसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share