IND vs AUS : उमेश-अश्विन ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे, 11 रन के भीतर आखिरी 6 विकेट झटके, कंगारुओं को 88 रन की बढ़त

इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का बोलबाला रहा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का बोलबाला रहा. वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समेटने में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अहम योगदान निभाया. हालांकि उनका साथ टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 11 रन के भीतर दूसरे दिन 6 विकेट गिरे और उनकी टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सकी. भारत की पहली पारी 109 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे अधिक 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने जबकि तीन-तीन विकेट उमेश यादव और अश्विन ने भी लिए. इन दोनों ने दूसरे दिन अपनी कहरबरपाती गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 200 के स्कोर से पहले ही रोक दिया. 

 

अश्विन ने दूसरे दिन दिलाई पहली सफलता 


इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बना डाले थे. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी स्कोर से पारी को आगे बढाने क्रीज पर कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब मैदान में उतरे. जबकि भारत के लिए तीसरे दिन की पहली सफलता अश्विन ने दिलाई. 186 रन के स्कोर पर अश्विन ने अपने जाल में हैंड्सकॉम्ब को फंसाया और ऑस्ट्रेलिया को उनके रूप में दूसरे दिन का पहला जबकि पारी का 5वां झटका लगा. इस तरह 186 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम उमेश यादव की तेज रफ्तार गेंदों से बिखर गया.

 

11 रन के भीतर गिरे 6 विकेट 


5 विकेट गिरने के बाद रोहित ने उमेश यादव को गेंद थमाई और आते ही उन्होंने सबसे पहले कैमरन ग्रीन को एलबीडबल्यू किया जो 57 गेंद में दो चौके से 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद उमेश ने मिचेल स्टार्क (1) और टॉड मर्फी (0) को क्लीन बोल्ड किया. जबकि दूसरे छोर पर अश्विन ने भी विकेट निकाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह देखा जाए तो 186 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद से 197 रन के स्कोर तक यानि 11 रन के भीतर उनके 6 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम हो गया.

 

अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी 109 रन के जवाब में 197 रन बनाए. जिससे उसने 88 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. ऐसे में टीम इंडिया को अगर मैच में अपना शिकंजा मजबूत करना है तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की लीड उतारने के बाद मजबूत बढ़त बनानी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share