कोहली ने पहले छीना बल्ला, फिर दिखाए शानदार स्टेप्स, नॉर्वे के डांस ग्रुप संग मचाया धमाल, देखें Video

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज समाप्त हो चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज को जहां 2-1 से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना डाली है. वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन सालों से चले आ रहे शतकों का सूखा समाप्त हो चुका है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में कोहली ने शतक जड़कर सभी आलोचकों को करारा जवाब दे डाला. इसके बाद अब कोहली इन दिनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और अब उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

 

नॉर्वे ग्रुप के साथ किया डांस 


दरअसल, कोहली ने 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर डांस किया. उनके साथ नॉर्वे के डांसर की टोली नजर आई. कोहली ने सबसे पहले नॉर्वे के डांसर से बल्ला छीना और उसके बाद उनके साथ शानदार स्टेप्स करके दिखाए. नॉर्वे का ये डांसर ग्रुप 'काला चश्मा', 'साडी गली' और 'चुरा के दिल मेरा' जैसे बॉलीवुड गानों पर पहले ही धमाल मचा चुका है. इस ग्रुप का नाम क्विक स्टाइल है, जिसके साथ कोहली थिरकते हुए नजर आए हैं.

 

 

पत्नी अनुष्का का आया रिएक्शन


कोहली के डांस का वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जब क्विक स्टाइल से मिले विराट कोहली. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ये डांस काफी पसंद आया और उन्होंने 'फायर' वाला एमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किया.

 

अब वनडे पर होंगी निगाहें 


कोहली की बात करें तो साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के तीन साल बाद पहली बार वह टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जमा सके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी. हालांकि ये टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा. जिसमें एक बार फिर से सभी फैंस की निगाहें कोहली की बल्लेबाजी पर होंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share