भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अजय रात्रा को नए सदस्य के रूप में चुना है. उन्हें नॉर्थ जोन से चुना गया है. वे सलिल अंकोला की जगह लेंगे जो वेस्ट जोन से शामिल थे. अभी अंकोला और अजीत अगरकर के रूप में वेस्ट जोन से दो सेलेक्टर्स थे. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से नॉर्थ जोन से पॉजीशन खाली थी जिसे अब भरा गया है. रात्रा के आने के बाद सेलेक्शन कमिटी के पास पहला काम बांग्लादेश सीरीज
ADVERTISEMENT
हरियाणा से आने वाले रात्रा ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. उन्होंने छह टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले. वे भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक लगाया है. इससे वे टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे नौजवान विकेटकीपर बने थे. टेस्ट में रात्रा ने 18.11 की औसत से 163 रन बनाए. वहीं 12 वनडे में 90 रन बनाए थे. उन्होंने यह कमाल 2002 में एंटीगा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था. रात्रा ने 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 4000 के करीब रन बनाए. विकेट के पीछे उन्होंने 240 से ज्यादा शिकार किए.
रात्रा के पास है कोचिंग का गहरा अनुभव
रात्रा ने बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद कोचिंग में कदम रखा था. वे घरेलू क्रिकेट में असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच रहे. 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान वे कोचिंग स्टाफ के रूप में टीम इंडिया के साथ गए थे. बीसीसीआई ने कहा कि रात्रा सेलेक्शन कमिटी के बाकी लोगों के साथ नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स की तलाश करेंगे जो वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
भारतीय टीम की सेलेक्शन कमिटी के सदस्य
अजीत अगरकर (चीफ सेलेक्टर)- वेस्ट जोन
अजय रात्रा - नॉर्थ जोन
श्रीधरन शरत- साउथ जोन
सुब्रतो मुखर्जी- सेंट्रल जोन
शिव सुंदर दास- ईस्ट जोन
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: इंग्लैंड ने वनडे-टी20 टीम के हेड कोच का किया ऐलान, KKR के तूफानी खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
PAK vs BAN: बांग्लादेश से मिली करारी हार, अब मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी छोड़ेंगे पाकिस्तानी टीम का साथ, ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे