IND vs BAN : बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए बिना कुछ बोले ऐसा क्या कर दिया

भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले बांग्‍लादेशी स्‍टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है 

Profile

किरण सिंह

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेली जाएगी दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत को मिली चेतावनी

भारत दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश की मेजबानी करेगा. 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले बांग्‍लादेश के दिग्‍गज खिलाड़ी ने बिना कुछ बोले भारत को चेतावनी दे दी और ये चेतावनी दी है शाकिब अल हसन ने, जो इस वक्‍त सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. बांग्‍लादेश की टीम अगले कुछ दिनों में भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे के लिए बांग्‍लादेशी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. 

 

भारत दौरे पर आने से पहले बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान का उसके घर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया था. पाकिस्‍तान को हराने के बाद बांग्‍लादेश के हौंसले बुलंद है. ऐसे में भारत और बांग्‍लादेश के बीच भी एक रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद की जा रही है.

 

काउंटी में शाकिब का कमाल

 

पाकिस्‍तान के खिलाफ बांग्‍लादेश को टेस्‍ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने में शाकिब अल हसन का बड़ा योगदान रहा था. अब उन्‍होंने इंग्‍लैंड से भारत की चिंता बढ़ा दी है. उन्‍होंने इंग्‍लैंड में कुछ ऐसा कर दिया, जिसने भारत की चिंता बढ़ा दी है. बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब ने समरसेट के खिलाफ सरे के लिए गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्‍होंने 97 रन पर चार विकेट लेकर खलबली मचा दी है. 

 

शाकिब ने पहले बैटिंग करने उतरी समरसेट की पारी को पहले दिन 317 रन पर रोक दिया. उन्होंने 33.5 ओवर में 2.86 की इकनॉमी से 97 रन पर चार विकेट लिए. इससे पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए थे. भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्‍नई में पहला टेस्‍ट और 27 सितंबर से एक अक्‍टूबर के बीच कानपुर में दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही भारत का होम सीजन भी शुरू होगा.

 

ये भी पढ़ें

Duleep Trophy 2024: भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल सरफराज खान पर बड़ी अपडेट, बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट से पहले बीसीसीआई का हैरान करने वाला फैसला

बड़ी खबर: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह, CSK का तूफानी पेसर हुआ चोटिल, देखिए दलीप ट्रॉफी की अपडेटेड स्क्वॉड्स

AFG vs NZ: टैंट हाउस से किराए पर आए कवर्स, मिड ऑन को खोदना पड़ा, मैच के लिए तैयार नहीं था ग्रेटर नोएडा का स्‍टेडियम, बारिश ने खोली तैयारियों की पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share