'भारत का पारी घोषित करना गलत फैसला था', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का टीम इंडिया के मैनेंजमेंट पर बड़ा बयान

बासित अली का कहना है कि भारतीय प्‍लेयर्स को लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए था. 

Profile

किरण सिंह

शुभमन गिल और केएल राहुल

शुभमन गिल और केएल राहुल

Highlights:

भारत ने 287/4 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी

बासित अली का कहना है कि केएल राहुल को बैटिंग के लिए समय देना चाहिए

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बड़ा बयान दिया है. बासित अली का कहना है कि बांग्‍लादेश के खिलाफ चेन्‍नई टेस्‍ट में भारत का दूसरी पारी ऐलान करने का फैसला गलत था. भारत ने शनिवार को 287/4 पर अपनी दूसरी पारी घोषित करके बांग्‍लादेश को 515 रन का टारगेट दिया था. हालांकि बांग्लादेश के लिए इसे हासिल करना नामुमकिन नजर आ रहा है.

 

बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि भारतीय प्‍लेयर्स को लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए था. जिन्होंने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए थे. बासित अली ने कहा-

 

भारत का पारी घोषित करना एक गलत फैसला था. केएल राहुल को अपनी फॉर्म हासिल करने का मौका दिया जाना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी में ज्‍यादा रन नहीं बनाए थे. अगर राहुल ने यहां 70-80 रन बनाए होते तो भारत को अधिक फायदा होता, क्योंकि वो ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं जो ऑस्ट्रेलिया में अहम होगी.

 

ऋषभ पंत के फैन हुए बासित अली

केएल राहुल पहली पारी में 52 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके पास दूसरी पारी में खुद को साबित करने का बड़ा मौका था, लेकिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत के दोहरे शतकों ने सुनिश्चित किया कि जब तक राहुल बल्लेबाजी के लिए आए, तब तक भारत बड़ी बढ़त बना चुका था. राहुल ने दूसरी पारी में 19 गेंदों पर 22 रन बनाए. बासित अली ने चेन्नई में पंत की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा-

 

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जिस तरह से बल्लेबाजी की, वैसा ही खेले. मुझे उनके शॉट्स देखना अच्छा लगा, क्योंकि कई लोगों ने कहा था कि रोड एक्‍सीडेंट के बाद शायद वो कभी मैदान पर वापस नहीं लौटेंगे. हमें उन्हें क्रेडिट देना चाहिए, क्योंकि चोट के बाद उन्होंने बहुत मेहनत की. 

 

ये भी पढ़ें- 

 

Chess Olympiad: भारत ने 100 साल के इतिहास में पहली बार जीता गोल्‍ड, गुकेश ने वर्ल्‍ड नंबर 2 को हराकर मचाया तहलका

IND vs BAN: भारत चेन्नई टेस्ट जीतने से 6 विकेट दूर, गिल-पंत के शतकों के बाद अश्विन की बॉलिंग ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ाए

ऋषभ पंत के आईपीएल भविष्य पर बड़ी खबर! CSK नहीं इस टीम का होंगे हिस्सा, मिलेगी 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share