IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चेन्नई का मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और उनके हेड कोच गौतम गंभीर ने भी लगभग प्लेइंग इलेवन बता दी है. लेकिन गंभीर ने अपनी प्लानिंग के साथ-साथ बांग्लादेश की टेस्ट टीम को भी बधाई के साथ चेतावनी भी दे डाली.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान का नाम लेकर क्या कहा ?
चेन्नई टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेशी टेस्ट टीम को पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत की बधाई के साथ उनके कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को चेतावनी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हम किसी से डरते नहीं हैं, बल्कि सभी का सम्मान करते हैं. बांग्लादेश के साथ भी यही बात लागू होती है. हम विरोधी टीम को नहीं देखते और उसी तरह से खेलते हैं, जैसा हमारा अंदाज है. पाकिस्तान में उन्होंने जो कुछ भी किया, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. लेकिन ये एक नई सीरीज है और वो एक बेहतरीन टीम है. हम उन्हें यहां अच्छा क्रिकेट खेलकर दिखाएंगे.
पाकिस्तान में बांग्लादेश ने रचा था इतिहास
भारत दौरे पर आने से पहले नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश टेस्ट टीम पाकिस्तान दौरे पर थी. जहां रावलपिंडी के मैदान में बांग्लादेश ने दमदार बल्लेबाजी और धातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह से धो दिया था. जिससे बांग्लादेश ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत बल्कि टेस्ट सीरीज जीत भी दर्ज की थी. अब बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ भी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT