IND vs BAN : रोहित शर्मा को दलीप ट्रॉफी से ऐसा कौन सा खजाना मिल गया जो भारतीय कप्तान फूले नहीं समा रहे

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले होने वाली दलीप ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा

टीम इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच होगी टेस्ट सीरीज

IND vs BAN : रोहित शर्मा ने दलीप ट्रॉफी को बताया अहम

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बीसीसीआई ने रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी का आगाज किया. इसके पहले राउंड में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी खिलाड़ी खेलते नजर आए थे. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की समाप्ति के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया और यश दयाल जैसे बायें हाथ के हाथ धाकड़ तेज गेंदबाज को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया. इस तरह रोहित शर्मा ने दलीप ट्रॉफी को लेकर अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ी बात कही है.

 

रोहित शर्मा ने दलीप ट्रॉफी को लेकर क्या कहा ?

 

चेन्नई के मैदान में 19 सितंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,

 

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बेस्ट खिलाड़ी हमेशा खेले लेकिन ये संभव नहीं है. आपको देखना होगा कि टीम के लिए किस समय क्या अच्छा है और उसके अनुसार ही अपने गेंदबाजों को मैनेज करना होगा. ये सब उनके वर्कलोड पर निर्भर करता है और हम इस पर नजर बनाए रखेंगे.


रोहित शर्मा ने आगे कहा,

 

इंग्लैंड के सामने हमने जसप्रीत बुमराह और सिराज को ब्रेक दिया था. इसलिए उनका मूल्यांकन चलता रहेगा. हमारे पास बहुत सारे तेज गेंदबाज हैं और दलीप ट्रॉफी में रोमांचक विकल्प भी मिले. इसलिए मैं इस बात से ज्यादा चिंतित नहीं हूं और सभी अपने पंख फैलाने का इंतजार कर रहे हैं.

 

यश दयाल को मिल सकता है मौका 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और सिराज के अलावा आकाश दीप और यश दयाल को मौका दिया गया है. अगर रोहित शर्मा तीन तेज गेंदबाज मैदान में उतारते हैं तो फिर बायें हाथ के तेज गेदबाज के तौरपर यश दयाल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. हालांकि चेन्नई के मैदान में रोहित शर्मा तीन स्पिनर पर दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट के लिए Playing XI को लेकर रोहित शर्मा की टेंशन हुई कम, कहा- पिछली बार तो...

IND vs BAN : गौतम गंभीर की कोचिंग पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों का तरीका…

IND vs BAN : केएल राहुल को खिलाने पर रोहित शर्मा ने दिया दो-टूक जवाब, कहा- ‘उन्हें क्लीयर मैसेज भेज दिया गया है’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share