भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वो हुआ जब अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. बांग्लादेश के गेंदबाज जैसे जैसे गेंद डाल रहे थे भारतीय बल्लेबाज नया इतिहास बना रहे थे. पहले तीन दिन बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा हो चुका था. कानपुर के फैंस को समझ आ गया था कि मैच रद्द हो सकता है. पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों के खेल के बाद दूसरे और तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो पाया. लेकिन चौथे दिन वो हुआ जिसने नया मुकाम बना दिया.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश की टीम को पहली पारी में 233 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बैजबॉल को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में वो बल्लेबाजी की जो पहली बार देखने को मिली. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन ठोक इतिहास बना दिया. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में अब तक कभी नहीं हुआ था. भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवाकर 285 रन पर घोषित कर दी है. टीम के बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 34.4 ओवरों में ही इतने सारे रन ठोक दिए. भारत ने इसी के साथ पहली पारी में 52 रन की लीड ले ली है.
जायसवाल और राहुल का धमाका
भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 3.5 ओवरों में ही 55 रन ठोक दिए. भारत का पहला विकेट इतने रन पर ही गिरा जब रोहित शर्मा 11 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. वहीं जायसवाल ने 51 गेंद पर 72 रन ठोके. जायसवाल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने ठीक ठाक बल्लेबाजी की और 36 गेंदों पर 39 रन बनाए. पंत बल्ले से फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा विराट भी सिर्फ 3 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. विराट ने 35 गेंदों पर 47 रन ठोके. विराट ने 4 चौके और 1 छचक्का लगाया. वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रन ठोक अच्छी फॉर्म का परिचय दिया. अंत में आकाशदीप ने 5 गेंदों पर 12 रन ठोक टीम के स्कोर को 285 रन पहुंचा दिया.
बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए. भारत ने इस मैच में अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा. भारतीय बल्लेबाजी को देखने के बाद फैंस अब बैजबॉल का मजाक बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें