'रोहित शर्मा को कोई बताओ उन्होंने टी20I से संन्यास ले लिया है', कप्तान की विस्फोटक बैटिंग देख थर्राया दिग्गज क्रिकेटर

IND vs BAN: रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल की तूफानी बैटिंग के दम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया. 

Profile

किरण सिंह

अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते रोहित शर्मा

अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए

रोहित ने कुल चार बाउंड्री लगाई

रोहित शर्मा की कानपुर टेस्‍ट में विस्‍फोटक बैटिंग देखकर सिर्फ बांग्‍लादेशी टीम ही नहीं, दिग्गज क्रिकेटर भी थर्रा गए हैं. बांग्‍लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. कप्‍तान रोहित और यशस्‍वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की और दोनों पहली गेंद से बांग्‍लादेश पर टूट गए. कानपुर में दोनों का बल्‍ला गरजा. एक छोर से जायसवाल तो दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने बांग्‍लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था तो अगले दो दिनों का खेल बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण रद्द हो गया. चौथे दिन खेल आगे बढ़ा तो जायसवाल और रोहित बरसे. 


दोनों की तूफानी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने अपनी फिफ्टी महज 18 गेंदों में ही पूरी कर ली थी. इससे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया. 
रोहित ने इस दौरान गर्दा उड़ा दिया. वो भले ही 11 गेंद खेल पाए, मगर इन 11 गेंदों में उन्‍हें देख हर कोई थर्रा गया. रोहित ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने एक चौके और तीन छक्‍के लगाए. उन्‍होंने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्‍के लगाकर की. जिसमे से एक बार तो गेंद स्‍टेडियम की छत पर पहुंच गई थी. रोहित के बल्ले को गरजता देख मुकाबले में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक भी थर्रा गए. उन्‍होंने ऑन एयर कहा-

 

रोहित शर्मा को कोई बताओ कि उन्होंने टी20I से संन्यास ले लिया है


रोहित ने टेस्‍ट में टी20 अंदाज में बैटिंग की. इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 209.09 की थी. रोहित मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. रोहित शर्मा ने इसी साल भारत को टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के साथ ही टी20 फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था. रोहित की कप्‍तानी में भारत ने इस साल साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था और इसी के साथ उन्‍होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित के साथ विराट कोहली और फिर अगले दिन रवींद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश

World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा ने दो छक्‍के लगाकर तोड़ दिया 1948 में बने क्‍लब का दरवाजा, कानपुर टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान ने मचाया हाहाकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share