IND vs BAN: रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, 60 साल में पहली बार कानपुर में किसी कप्‍तान ने दिखाई इतनी हिम्‍मत

रोहित शर्मा ने बांग्‍लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में उस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जहां कई एक्‍सपर्ट ने पहले बैटिंग की भविष्‍यवाणी की थी

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्‍ट में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्‍ट में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

Highlights:

कानपुर टेस्‍ट में टॉस जीतकर रोहित ने चुनी पहले गेंदबाजी

रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्‍ट में रचा इतिहास

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने पर है. इस बीच मैच की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्‍होंने एक बड़ा फैसला लेकर इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. रोहित 60 सालों में कानपुर में ऐसा फैसले लेने वाले पहले कप्‍तान बन गए हैं.

 

कानपुर टेस्‍ट में टॉस भारत ने जीता और भारतीय टीम ने ऐसी पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जहां कई एक्‍सपर्ट ने भविष्‍यवाणी की थी कि उन्‍हें पहले बैटिंग करनी चाहिए. रोहित अब 60 सालों में कानपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित से पहले ऐसा करने वाले कप्‍तान भारत के दिग्‍गज मंसूर अली खान पटौदी थे, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा किया था.

 

नौ साल में पहली बार गेंदबाजी का फैसला

 

वहीं भारत ने 9 सालों में पहली बार घरेलू टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पिछली बार साल 2015 में बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी. कानपुर में रोहित का पहले गेंदबाजी का फैसला पहले दिन सही भी साबित हुए दिखा. पहले दिन स्‍टंप होने तक भारत ने 107 रन पर बांग्‍लादेश को तीन झटके दे दिए. भारी बारिश के कारण पहले दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया. दूसरे टेस्‍ट में भारत ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. कानपुर में भी चेन्‍नई में फतह हासिल करने वाली टीम मैदान पर उतरी.

 

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

बांग्लादेश की Playing XI :- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली का जबरा फैन, 58 KM साइकिल चलाकर IND vs BAN टेस्‍ट में स्‍टार खिलाड़ी की बैटिंग देखने पहुंचा 15 साल का स्‍कूलबॉय, Video

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के पहले दिन हुआ सिर्फ 35 ओवर का खेल, बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर बनाए 107 रन

'गौतम गंभीर का असली चेहरा सामने नहीं आया', बांग्लादेश के पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share