रिटायरमेंट से ठीक पहले शाकिब अल हसन को बेहद बड़ा झटका, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले से खींचे हाथ, जानें पूरा मामला

शाकिब अल हसन वापस बांग्लादेश सुरक्षित लौटना चाहते हैं. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा है कि हम कोई एजेंसी नहीं हैं तो उन्हें सुरक्षा दें. ऐसे में हम उनकी गारंटी नहीं लेते हैं.

Profile

Neeraj Singh

फील्डिंग के दौरान शाकिब अल हसन

फील्डिंग के दौरान शाकिब अल हसन

Highlights:

शाकिब अल हसन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाली बात कही हैबीसीबी के अध्यक्ष फारुक ने कहा कि हम उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी सुरक्षा को लेकर काफी मुश्किलों में नजर आ रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर वापस अपने घर जाना चाहता है. हाल ही में एक बयान में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुक अहमद ने साफ किया कि सुरक्षा संबंधी चिंता दिक्कत होने पर बोर्ड के पास शाकिब के देश से सुरक्षित बाहर निकलने की गारंटी देने का अधिकार नहीं है.

 

हम शाकिब को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते: बीसीबी अध्यक्ष

 

फारुक ने गुरुवार को मीरपुर में बीसीबी हेडक्वार्टर में डेली स्टार के जरिए कहा कि, "वास्तव में मैं किसी एजेंसी का सदस्य नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मैं आरएबी या पुलिस से हूं. इसलिए, यह मेरे हाथ में नहीं है,"  "मेरा मानना ​​है कि उनके लिए अपने घर पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने में सक्षम होने से बेहतर कुछ नहीं है. लेकिन उनकी सुरक्षा के मुद्दे हमारे हाथ में नहीं हैं ये सर्वोच्च अधिकारी और खिलाड़ी मिलकर ही खुद हल कर सकता है. बोर्ड के पास किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा मंजूरी सुनिश्चित करने का अधिकार नहीं है.''

 

जब शाकिब की देश से "सुरक्षित बाहर निकलने" की मांग के बारे में पूछा गया, तो फारुक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बोर्ड के पास ऐसा कोई अधिकार है."

 

अपने देश में हत्या के आरोपी बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया. शाकिब ने कहा कि, "यह मेरे लिए कठिन रहा है. केवल अल्लाह ही जानता है कि मैं खेल पर कितना ध्यान केंद्रित करता हूं. यहां तक ​​कि मैं भी नहीं जानता." "मैंने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप में खेला है. हमने चयनकर्ताओं से इस बारे में चर्चा की है. 2026 विश्व कप को देखते हुए, मेरे लिए यह सही समय है कि मैं संन्यास ले लूं. उम्मीद है कि बीसीबी कुछ बेहतरीन खिलाड़ी ढूंढेगा और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'' स्पिनर ने आगे कहा कि, "मैंने बीसीबी से मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है. वे मेरी बात से सहमत हैं. वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं. अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा.''
 

ये भी पढ़ें:

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? फेक न्यूज को लेकर क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, कहा- आखिरी बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share