Virat Kohli, IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अब दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के मैदान में खेला जाना है. इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान घंटो तक पसीना बहाया. जिसमें उन्हें जमशेद आलम नाम के एक युवा तेज गेंदबाज ने बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया तो अब मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया है कि जसप्रीत बुमराह ने कोहली को एक दो नहीं बल्कि चार बार आउट किया. जिससे परेशान होकर कोहली ने फिर स्पिन गेंदबाजों को खेलने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT
बुमराह के सामने नहीं टिक सके कोहली
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली ने नेट्स में जसप्रीत बुमराह की 15 गेंदों का सामना किया. जिसमें वह करीब चार बार आउट भी हो गए. बुमराह की चौथी गेंद विराट कोहली के पैड पर लगी, इस पर बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा कि सामने लगा है. बुमराह की बात कोहली ने स्वीकारा और फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए. दो गेंद के बाद बुमराह की गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. अगली गेंद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. बुमराह ने फिर अपनी लाइन को मिडिल एंड लेग की तरफ रखा, इस पर गेंद विराट के बल्ले से लगकर पास में ही गिरी तो बुमराह ने कहा कि आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था.
अक्षर पटेल ने किया क्लीन बोल्ड
बुमराह की 15 गेंदों का सामना करने के बाद फिर विराट कोहली ने तेज गेंदबाजी के सामने अभ्यास छोड़कर उस नेट में जाने का फैसला किया. जहां पर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली ने फिर जडेजा के सामने अटैक करना चाहा लेकिन वह तीन बार इनसाइड आउट शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को मिस कर गए. रिपोर्ट में बताया गया कि गेंद मिस करने से कोहली और उत्तेजित हो गए लेकिन फिर अक्षर पटेल ने उनको क्लीन बोल्ड ही कर दिया. अक्षर की गेंद को जब डिफेंस नहीं कर सके तो उन्होंने नेट सेशन ही छोड़ दिया.
भारत के लिए 114 टेस्ट मैच खेल चुके हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले वह लंदन से लौटे हैं. चेन्नई टेस्ट मैच से पहले भी कोहली ने कड़ा अभ्यास किया था लेकिन वह फॉर्म में नजर नहीं आए थे. अब कानपुर टेस्ट मैच से पहले काफी कड़ी मेहनत करके कोहली फिर से पुराने रंग में लौटना चाहेंगे. भारत के लिए कोहली अभी तक 114 टेस्ट मैचों में 8871 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
शिखर धवन ने क्रिकेट से क्यों लिया रिटायरमेंट? दिल का दर्द बयां करते हुए कहा - घरेलू क्रिकेट के लिए…
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर के उड़ाए होश! घातक यॉर्कर से किया क्लीन बोल्ड, Video हुआ वायरल
ADVERTISEMENT