रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा BCCI, भारतीय कप्‍तान को 'मोटा' कहने पर कांग्रेस नेता को दिया मुंहतोड़ जवाब, सेकेट्री ने कहा- यह बहुत अपमानजनक है

बीसीसीआई सेकेट्री देवजीत सैकिया ने रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्‍मद को मुंहतोड़ जवाब दिया ह‍ै.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और देवजीत सैकिया

Highlights:

रोहित शर्मा को कांग्रेस नेता ने मोटा कहा.

वजन कम करने की भी दी सलाह.

बीसीसीआई सेकेट्री देवजीत सैकिया ने जवाब दिया.

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को मोटा कहकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्‍मद विवादों में फंस गई हैं. शमा मोहम्‍मद ने भारतीय कप्‍तान की फिटनेस पर सवाल खड़े करते हुए सोशल  मीडिया पर पोस्‍ट किया था कि भारतीय कप्‍तान को वजन कम तक करने की सलाह दे डाली थी. इतना ही नहीं, शमा मोहम्‍मद ने तो यहां तक कह दिया था  कि रोहित भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे अप्रभावी कप्‍तान भी हैं. काफी ट्रोल होने के बाद उन्‍होंने अपने पोस्‍ट को भले ही डिलीट कर दिया, मगर इसे लेकर बवाल मच गया है और अब तो बीसीसीआई ने भी शमा मोहम्‍मद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

बीसीसीआई सेकेट्री देवजीत सैकिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में  शमा मोहम्‍मद को जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के बयानों का गलत प्रभाव भी पड़ सकता है. उन्‍होंने कहा- 

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ने इस तरह का कमेंट किया है, जो एक ऐसे खिलाड़ी के लिए बहुत अपमानजनक और नुकसानदेह है, जो एक अहम आईसीसी  टूर्नामेंट खेल रहा है टीम के सभी खिलाड़ी बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयानों का कुछ गलत प्रभाव पड़ सकते हैं.


सैकिया ने आगे कहा- 

मुझे उम्मीद है कि किसी भी अहम संगठन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अपनी निजी लोकप्रियता के लिए टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की टिप्पणी नहीं करेगा, जो टीम के प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाए. 

शमा मोहम्‍मद ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए कहा- 

बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान भी हैं.  गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकी की तुलना में उनमें ऐसा क्या वर्ल्‍ड क्‍लास है.वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला. 


रोहित शर्मा इस वक्‍त चैंपियंस ट्रॉफी में बिजी हैं. उनकी अगुआई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां भारत का सामना चार मार्च को ऑस्‍ट्रेलिया स होगा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, रिकी पॉन्टिंग भी छूटे पीछे

अक्षर पटेल ने IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले अपनी बैटिंग को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने जब मैं...

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मेडल गायब होने से जमकर मचा हंगामा, काफी देर तक चली तलाशी, अंत में फिर विराट कोहली...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share