चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की हो सकती है इन टीमों से टक्कर, यहां जानें पूरा समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत सेमीफाइनल में दो मजबूत टीमों से टकरा सकता है. इसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे संग हाथ मिलाते

Highlights:

चैंपिंयस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है

टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025  की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा करने के बाद टीम एक और आईसीसी खिताब अपने नाम कर लेगी. रोहित शर्मी की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान की बजाय अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरा समीकरण कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की किन टीमों से टक्कर हो सकती है.

ग्रुप बी में है टीम इंडिया

टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में है जहां उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना है. वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं. हर ग्रुप से दो टॉप करने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. ग्रुप ए की टॉप करने वाली टीम की टक्कर ग्रुप बी की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ पहले सेमीफाइनल में होगी.  वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप की टॉप टीम की टक्कर ग्रुप ए में रहने वाली दूसरे नंबर की टीम के साथ होगी. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की हो सकती है सेमीफाइनल में टक्कर

ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए काफी ज्यादा मजबूत टीम मानी जा रही है. टीम इंडिया साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी जहां खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने ही तोड़ा था. 

साउथ अफ्रीका को पहला खिताब जीतने का इंतजार

इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी कभी भी पलटवार कर सकती है. टीम हालांकि पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में नहीं पहुंच पाई. टेम्बा बावुमा की टीम के पास खतरनाक बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है. ऐसे में टीम इस बार का खिताब जीतन के लिए कुछ भी कर सकी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानिए 4 महीने बाद कौन होगा कप्तान?

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान और दुबई के किन चार मैदानों में खेले जाएंगे, जानिए स्टेडियम्स के रिकॉर्ड और सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share