Champions Trophy: युवराज सिंह बोले- भारत पर भारी होगा पाकिस्तान का पलड़ा, शाहिद अफरीदी और इंजमाम उल हक सहमत नहीं, दिया यह जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है.

Profile

SportsTak

India's Rohit Sharma, Hardik Pandya and Pakistan's Babar Azam, Mohammad Rizwan in frame

India's Rohit Sharma, Hardik Pandya and Pakistan's Babar Azam, Mohammad Rizwan in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड भारत पर भारी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मुकाबले खेले गए हैं.

पाकिस्तान ने तीन बार भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हराया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है. पिछले तीन आईसीसी इवेंट- टी20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत मिली है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि दुबई में होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. उसे इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और शाहिद अफरीदी इससे सहमत नहीं है. 

युवराज सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'जैसा कि मैंने कहा दुबई के हालात में पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा.' वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारतीय टीम कहीं ज्यादा संतुलित है तो उसका पाकिस्तान की तुलना में पलड़ा भारी रहेगा. इंजमाम और शाहिद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी होगा. पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा, 'दोनों टीमें बराबर हैं और मैंने बताया न कि उस दिन क्या बॉडी लैंग्वेज होगी, बाकी चीजें क्या होंगी, सब कुछ उसी पर निर्भर करेगा.' 

शाहिद अफरीदी बोले- 2011 में भारत ने बॉडी लैंग्वेज से जीता था मैच

 

शाहिद ने कहा कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी नहीं होगा. उन्होंने बताया, 'आपको एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज से पता चल जाएगा कि कौनसी टीम जीतने लगी है. ईमानदारी से कहूं तो 2011 का वर्ल्ड कप हमने भारत से जीत लिया था. हमारी पहली विकेट गिरी है और उसके बाद भारत की फील्डिंग में बॉडी लैंग्वेज बदली है, मैं बाहर बैठा था और मुझे महसूस हो रहा था कि हम यह रन नहीं कर पाएंगे. तो बॉडी लैंग्वेज की बात है कि आप किस तरह से हावी होते हैं.' 

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मुकाबले खेले गए हैं. पाकिस्तान ने तीन जीते हैं तो भारत को दो मैचों में कामयाबी मिली है. इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने एक बार भारत को फाइनल में हराया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share