आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के लाहौर में हराया. इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने शतक जमाया लेकिन इसके बावजूद टीम को नहीं जिता सके तो उन्होंने आईसीसी को जमकर कोसा और टीम इंडिया को लेकर विस्फोटक बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
डेविड मिलर ने आईसीसी को क्यों कोसा ?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पाकितान से दुबई गई और टीम इंडिया ने जब न्यूजीलैंड को हरा दिया तो साउथ अफ्रीकी टीम को लाहौर में सेमीफाइनल खेलने के लिए फिर से पाकिस्तान आना पड़ा. इस तरह टूर्नामेंट के बीच दो देशों के ट्रेवल को लेकर डेविड मिलर ने कहा,
यहां से (पाकिस्तान से दुबई) सिर्फ एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट है. हम मैच खेलने के बाद अगले दिन सुबह जल्दी फ्लाइट लेकर दुबई गए. वहां जाने के बाद फिर अगले दिन सुबह फ्लाइट लेकर वापस पाकिस्तान आए. ये ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे फ्लाइट में बिताए. रिकवरी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय था लेकिन फिर भी से सिचुएशन आइडियल नहीं थी.
टीम इंडिया पर क्या बोले मिलर ?
इसके बाद मिलर ने आगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की तारीफ़ करते हुए कहा,
भारत कई साल से बेहतरीन क्रिकेट खेलता आ रहा है और उसने पूरी दुनिया को दिखाया है कि उनमें कितना दमखम है. उनके पास वास्तव में कई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. आने वाला मुकाबला काफी शानदार होने वाला है.
25 साल बाद बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो अब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पिछली बार 25 साल पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. जिसमे भारत को हार मिली थी. अब टीम इंडिया इस हार का बदला ले सकती है.
ये भी पढ़ें :-