'...भारत को फाइनल में हराएंगे', चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के ओपनर की हो रही जगहंसाई, जानिए टीम इंडिया के बारे में ऐसा क्यों कहा था

इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई. अफगानिस्तान के सामने 26 फरवरी को खेले गए मुकाबले में उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा. इस नतीजे के साथ ही इंग्लिश टीम की वापसी का बोरिया-बिस्तर बंध गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बेन डकेट और जो रूट

Highlights:

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने 3-0 से हराया था.

इंग्लैंड ने साल 2025 में 10 में से केवल एक ही सफेद गेंद क्रिकेट मैच जीता है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई. अफगानिस्तान के सामने 26 फरवरी को खेले गए मुकाबले में उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा. इस नतीजे के साथ ही इंग्लिश टीम की वापसी का बोरिया-बिस्तर बंध गया. उसे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धोया था. तब इंग्लिश गेंदबाज 350 प्लस का लक्ष्य भी नहीं बचा पाए थे. अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट निशाने पर आ गए. क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी के बड़बोलेपन का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दिया गया उनका एक बयान अब वायरल हो रहा है और इसके जरिए इंग्लैंड टीम के गुरूर पर निशाना साधा जा रहा है.

डकेट ने भारत के खिलाफ फरवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टीम को भारत में क्लीन स्वीप का डर नहीं लगता. डकेट ने कहा था, 'हम लोग यहां पर एक ही चीज के लिए आए हैं और वह है चैंपियंस ट्रॉफी जीतना. हमें अभी भी भरोसा है कि हम ऐसा कर सकते हैं. कुछ खिलाड़ी अपने कदम जमा रहे हैं और फॉर्म हासिल कर रहे हैं. यह बड़ी सीरीज है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी बड़ा टूर्नामेंट है. अगर हम भारत से 3-0 से हार गए तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ेगा अगर हम लोग उन्हें चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी के फाइनल में हराएं. कोई भी इस सीरीज को पलटकर नहीं देखेगा अगर हम उस कंपीटिशन में अपना काम कर देते हैं.'

अश्विन-पीटरसन ने की थी डकेट की आलोचना

 

अब यही बयान डकेट को भारी पड़ रहा है. उन्होंने जब यह बात कही थी तब भी आर अश्विन और केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी आलोचना की थी. अब तो सोशल मीडिया पर मौजूद बहुत सारे मीम्स पेज इस बयान के जरिए डकेट को घेर रहे हैं. 

इंग्लैंड ने 2025 में 10 में से 9 मैंच गंवाए

 

इंग्लैंड के लिए साल 2025 अभी तक बहुत बुरा रहा है. उसने इस साल अभी तक सफेद गेंद क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं और इनमें से नौ में हार मिली है. अभी उसे चैंपियंस ट्ऱॉफी में एक मैच खेलना है जो साउथ अफ्रीका के साथ होना है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share