आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान टीम को जहां हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में चोटिल होने के चलते उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज फखर जमां पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तान टीम में फखर जमां की जगह इमाम उल हक़ को शामिल किया गया है. लेकिन अब फखर जमां का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
फखर जमां कैसे हुए चोटिल ?
दरअसल, कराची के मैदान में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की दूसरे ही गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान फखर जमां बाउंड्री लाइन के पास जाकर चोटिल हो गए और अपनी कमर पकड़े नजर आए थे. फखर जमां फिर मैदान में नहीं आए और उनको फिजियो ड्रेसिंग रूम में लेकर चला गया. फखर ने बाद में फील्डिंग की लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नजर नहीं आ रहे थे. जिससे वह काफी समय तक मैदान से बाहर रहे.
फखर जमां के निकले आंसू
फखर जमां फील्डिंग के दौरान तय समय से अधिक समय तक बाहर रहे तो आईसीसी के नियमानुसार बैटिंग के शुरुआती 25 मिनट तक वो मैदान में नहीं आ सके. जिससे फखर जमां पाकिस्तान के लिए नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और 24 रन बनाकर जब मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो काफी उदास थे. भारी पैरों से ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और सिर नीचे करके रोने लगे. उनका यही वीडियो आईसीसी ने जारी किया तो सोशल मीडिया में जमकर वायराल हो रहा है.
फखर जमां की जगह कौन करेगा ओपनिंग ?
पाकिस्तान टीम की बार करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में हार के बाद अब उनके लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो चली है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में भारत और बांग्लादेश के सामने बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें फखर की जगह इमाम उल हक़ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT