गौतम गंभीर टीम इंडिया के दुबई में खेलने से हुए विवाद पर जमकर बरसे, ऑस्ट्रेलिया को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा- हमने तो यहां की पिच पर...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जैसे ही दुबई के मैदान में हराया तो इसके बाद दुबई में भारत के खेलने से उठने वाले विवाद पर गौतम गंभीर ने सबको सुनाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया

विराट कोहली ने खेली 84 रन की पारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेल रही है. जिसमें भारत के जीत लीग स्टेज में ही ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसे देशों को हजम नहीं हुई थी. इन सभी देशों के खिलाड़ियों ने भारत के सिर्फ दुबई में ही खेलने पर सवाल उठाये थे. जिस पर टीम इंडिया के फाइनल में जाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर जमकर बरसे और सभी को करारा जवाब दिया.

 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों के चेज में जीत दर्ज करने के बाद गौतम गंभीर ने दुबई में ही खेलने से होने वाले फायदे पर सभी को जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

भारत के दुबई में ही खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है. ये मैदान हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना कि अन्य देशों के लिए है. हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है. हमने आईसीसी अकादमी में ही अभ्यास किया है. 


वहीं रोहित शर्मा ने भी इस मुद्दे पर जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा था कि ये दुबई है और हमारा घर नहीं है. हमें नहीं पता होता है कि कौन सी पिच पर मैच खेला जान है और हर एक मैच में अलग पिच पर खेलना पड़ रहा है. जिससे ये हमारे लिए भी नया है. 

भारत की हैट्रिक 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. जिससे टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी.जिसमे उसका सामन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच विनर टीम से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा - मैं हमेशा इस चीज...

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दिलाने के बाद पाकिस्तान को क्यों चिढ़ाया? कहा - उनके सामने जिस तरह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share