स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल हारते ही बहाने बनाने शुरू कर दिए, दर्द बयां करते हुए कहा- हमारे खिलाड़ियों के पास तो...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के सामने हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द बाहर आया और उन्होंने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

 Australia captain Steven Smith

भारत से हार के बाद स्टीव स्मिथ

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत

भारत से हार पर स्टीव स्मिथ का दर्द आया बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के सामने चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के पिच पर कमाल का खेल दिखाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दुबई के मैदान में कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस तरह भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

स्टीव स्मिथ का दर्द आया बाहर 


भारत के सामने 264 रन बनाने के बाद मिलने वाली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, 

देखिये हमारी गेंदबाजी में खिलाड़ियों के पास तो इतना अधिक अनुभव नहीं था. जबकि बल्लेबाजों ने फाइट दिखाई. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. अब ये सभी आने वाले समय में और बेहतर होते जाएंगे. 

स्मिथ ने आगे दुबई की पिच को लेकर कहा, 

शुरुआत में विकेट मुश्किल था और हमने अच्छा प्रदर्शन किया और पूरे मैच में विकेट का सेम रवैया रहा. स्पिनरों के लिए थोड़ी पकड़ और फिसलन थी. ये थोड़ा दो-तरफ़ा पिच थी. बल्लेबाजी के लिए आसान स्थिति नहीं थी. हम स्कोरबोर्ड पर कुछ और रन बना सकते थे. अगर हम 280 से ज़्यादा रन बनाते, तो शायद नतीजा बदल सकता था. 

लगतार तीसरी बार फाइनल में टीम इंडिया 


विराट कोहली की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने पाकिस्तान के सामने शानदार शतक जड़कर जीत दिलाई थी. इसके बाद कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

 

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share