स्‍टीव स्मिथ ने भारत से हार के तुरंत बाद क्‍यों छोड़ा वनडे क्रिकेट? संन्‍यास का ऐलान कर खुद खोल दिया चौंकाने वाले फैसले का राज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के कुछ घंटे बाद ही ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार स्‍टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

सेमीफाइनल में हार के बाद स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

स्‍टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लिया.

भारत से हार के बाद स्मिथ का बड़ा ऐलान.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के कुछ घंटे बाद ही ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार स्‍टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चैंपियंस ट्रॉफी में वह ऑस्‍ट्र्रेलियाई टीम की कप्‍तानी कर रहे थे, मगर उनकी टीम भारत के हाथों चार विकेट से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इस हार के 12 घंटे के भीतर ही स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्‍होंने खुद इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई. संन्‍यास का ऐलान करते हुए उन्‍होंने कहा- 

ऐसा लगता है कि अब रास्ता बनाने का सही समय आ गया है. यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसका हर मिनट का आनंद लिया है. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्‍ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस सफर को शेयर किया. 

इसके साथ ही कहा कि अब खिलाडि़यों के पास वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 की तैयारी शुरू करने का एक मौका है. उन्‍होंने कहा- 

अब लोगों के लिए 2027 के वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर हैृ. इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है. टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्रायोरिटी है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, विंटर में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है. 

स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड

स्मिथ ने अपना वनडे करियर  170 मैचों के साथ समाप्त किया. वह सबसे ज्‍यादा वनडे मैच खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के 16वें पुरुष खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.. उन्होंने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की, जिसमें जीत का प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा, जिसमें फुल टाइम कप्तान के रूप में अपने पहले ही साल में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज जीत, चैपल-हैडली ट्रॉफी और कैरिबियन में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर त्रिकोणीय श्रृंखला जीत (दोनों 2016 में) शामिल हैं. 

हाल ही में उन्होंने 2023-24 के घरेलू समर के दौरान कप्तान के रूप में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की. स्मिथ ने 43.28 की औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का दर्द आया बाहर, कहा - विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने से खिसियाहट...

टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...

विराट कोहली ने अपनी चेजमास्टर स्किल का खुलासा कर ही दिया, कहा- मैं इस एक चीज के हिसाब से अपने खेलने का स्टाइल तय करता हूं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share