ऋतुराज गायकवाड़ को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया रिप्लेस, डोमेस्टिक सीजन से बाहर हो चुका है भारतीय खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़ को काउंटी क्रिकेट में यार्कशर के लिए पाकिस्तान के इमाम उल हक ने रिप्लेस किया है. निजी कारणों के चलते गायकवाड़ काउंटी क्रिकेट का हिस्सा नहीं बना पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंडिया ए मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ काउंटी क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं

उन्हें यार्कशर में पाकिस्तान के इमाम उल हक ने रिप्लेस किया है

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन के बाकी मैचों के लिए यॉर्कशार के साथ विदेशी खिलाड़ी के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. 28 साल के इमाम ने टेस्ट में तीन और वनडे में नौ शतक बनाए हैं. ऐसे में उन्होंने भारतीय बैटर ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस किया है. इमाम स्कारबोरो के खिलाफ अगले मैच में नजर आ सकते हैं. इमाम को इंग्लैंड के हालात की अच्छी जानकारी है, क्योंकि उन्होंने 2022 में समरसेट के लिए खेला था. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप जीतने में मदद की थी. यॉर्कशायर को उम्मीद है कि इमाम का अनुभव और फॉर्म उनकी टेस्ट और 50 ओवर की टीम को मजबूती देगा.

'नीतीश रेड्डी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला सबसे बड़ा ऑलराउंडर', जानें रवि शास्त्री ने किसे बताया असली धुरंधर

ऋतु के वापस लौटने से हम दुखी थे: हैमिल्टन

यॉर्कशायर के क्रिकेट महाप्रबंधक गेविन हैमिल्टन ने कहा, "हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़े हैं और तुरंत उपलब्ध होंगे. ऋतुराज के न आने से हमें निराशा हुई थी, लेकिन इमाम एक शानदार खिलाड़ी हैं, जिनका इंटरनेशनल लेवल पर शानदार रिकॉर्ड है. उन्हें इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का अनुभव है, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण मैचों में फायदेमंद होगा. हम उनके जल्दी आने के लिए आभारी हैं और क्लब में हर कोई उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित है."

दूसरी ओर, डर्बीशर ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलेब ज्वेल 2026 में क्लब के साथ फिर से खेलेंगे. ज्वेल इस सीजन में डिवीजन टू के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिन्होंने 54.73 की औसत से 821 रन बनाए, जिसमें केंट के खिलाफ 232 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है. डर्बीशर के क्रिकेट प्रमुख मिकी आर्थर ने कहा, "कैलेब ने नए हालात में भी शानदार प्रदर्शन किया है और हम जल्दी से उनके साथ करार करना चाहते थे. 

ज्वेल ने कहा, "मुझे डर्बीशर में समय बिताना बहुत पसंद है और मैं अगले सीजन के लिए पहले ही करार करके खुश हूं. इस क्लब में खिलाड़ियों का शानदार ग्रुप है, जिन्होंने मुझे बहुत स्वागत महसूस कराया. हम 50 ओवर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share