साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल तो भारत का फाइनल में किससे होगा सामना? ICC के इस नियम ने सबको चौंकाया!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली और दूसरा मुकाबला साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.

Profile

SportsTak

Temba Bavuma and Mitchell Santner

टेम्बा बवुमा और मिचेल सैंटनर

Highlights:

भारत ने फाइनल में बनाई जगह

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल की दहलीज पर कदम रख दिया है. जिसके चलते पाकिस्तान की बजाए अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाना है. अब  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है. ऐसे में अगर ये मुकाबला बारिश या फिर किसी अन्य कारण के चलते रद्द हो गया तो कौन सी टीम का फाइनल में भारत से सामना होगा. इस पर आईसीसी का नियम सामने आ गया है. 

साउथ अफ्रीका को होगा फायदा 


साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के मैदान में खेला जाना है. वहां के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आसामन बिल्कुल साफ़ है और मैच पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बावजूद अगर अचानक बारिश आई और मैच रद्द हो गया तो फिर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में चली जाएगी. 


आईसीसी का क्या है नियम ?

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला अगर रद्द हो गया तो आईसीसी की कंडीशन के अनुसार जो भी टीम ने अपने ग्रुप टेबल में टॉप किया है. इस लिहाज से साउथ अफ्रीका टॉप पर रही थी और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रही थी. जिससे बिना खेले फाइनल का टिकट मिल जाएगा. हालांकि बहुत ही कम उम्मीद जताई जा रही है कि मैच रद्द होगा क्योंकि इसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है.मैच अगर पांच मार्च को कम्प्लीट नहीं होता है तो अगले दिन इसे फिर से जहां पर रुका था. उसके आगे रिज्यूम किया जाएगा. लेकिन दोनों दिन मैच नहीं हुआ तो ही इसे रद्द किया जाएगा. जबकि रिजल्ट निकालने के लिए मिनिमम 25 ओवर का खेल होना बहुत जरूरी है. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने अपनी चेजमास्टर स्किल का खुलासा कर ही दिया, कहा- मैं इस एक चीज के हिसाब से अपने खेलने का स्टाइल तय करता हूं

भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का दर्द आया बाहर, कहा - विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने से खिसियाहट...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share