Champions Trophy 2025: ऑस्‍ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में जीत के बाद पैर पटक-पटककर हंसे रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में 'बेस्‍ट फील्‍डर अवॉर्ड कार्यक्रम' में रवि शास्‍त्री ने जश्‍न को किया दुगुना, Video

ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद ड्रेस‍िंग रूम में रोहित शर्मा पैर पटक-पटकर हंसते हुए नजर आए. दरअसल जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री की एंट्री हुई और उनके आने से तो ड्रेसिंग रूम का माहौल ही बिल्‍कुल बदल गया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ड्रेसिंग रूम में रवि शास्‍त्री की बात पर हंसते कोहली और रोहित

Highlights:

रवि शास्‍त्री ने बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड दिया.

बेस्‍ट फील्‍डर अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ी दावेदार थे.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. ऑस्‍ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत ने चार विकेट से हराया. इस जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्‍न मना. ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बिल्‍कुल अलग ही नजर आया. ऑस्‍ट्रेलिया  को हराने के बाद ड्रेस‍िंग रूम में रोहित शर्मा पैर पटक पटकर हंसते हुए नजर आए. दरअसल जीत के बाद ड्रेसिंग रूम  में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री की एंट्री हुई और उनके आने से तो ड्रेसिंग रूम का माहौल ही बिल्‍कुल बदल गया. 

 फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्‍ट फील्‍डर के दावेदारों में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली का नाम लिया. इसके बाद उन्‍होंने शास्त्री को पुरस्कार देने के लिए बुलाया. शास्त्री का भारतीय ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत किया गया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें शास्त्री ने कहा-

यह दबाव वाला मैच रहा.आप अब तक टूर्नामेंट में बेस्‍ट टीम हैं. इंडिविजुअल टैलेंट आपको केवल एक निश्चित स्तर तक ले जाएगी, लेकिन जब चैंपियन खेलते हैं तो पूरी टीम की कोशिश ही आपको फिनिशिंग लाइन तक ले जाएगी. आज दो चैंपियन खेल रहे थे. दबाव वाला खेल, इरादा, टीम की कोशिश. मैदान में टैलेंट की झलक हमेशा फर्क पैदा करती है. आमतौर पर यह टर्निंग पॉइंट होता है. 

 

शास्‍त्री की बात सुन हंस पड़े खिलाड़ी

हालांकि,शास्त्री के यह कहते ही भारतीय खिलाड़ी हंसने लगे कि 'दिलीप'. शास्त्री दिलीप को खोज रहे थे, जो उनके बगल में मेडल लेकर खड़े थे. पूर्व भारतीय कोच ने फील्डिंग कोच से मेडल लेते हूए आगे कहा- 

और हेवीवेट मेडल, यह भारी है. यह श्रेयस अय्यर को जाता है. 

अय्यर इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो या फील्डिंग. उन्होंने बेन ड्वारशुइस का कैच लपका था, लेकिन एलेक्स कैरी के रन आउट की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोक दिया. 48वें ओवर में अय्यर डीप बैकवर्ड स्क्‍वायर लेग से दौड़ते हुए आए, गेंद को उठाया और थ्रो से कैरी को आउट कर दिया. कैरी 57 गेंदों पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अगर कैरी अंत तक टिके रहते, तो भारत को 270-280 या उससे ज्‍यादा का टार्गेट मिल सकता था.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...

केएल राहुल ने विराट कोहली के आउट होने से पहले उनसे क्‍या कहा था? जीत के बाद किया खुलासा, बोले- अगर वह आउट हो जाते हो तो दूसरा बल्‍लेबाज आएगा और...

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share