चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है. टॉस न्यूजीलैंड ने जीत और कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बैटिंग चुनी. साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है. कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी हुई है. दरअसल बीमार होने के कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल पाए थे, मगर अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए और सेमीफाइनल के लिए मैदान पर वापसी की. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से अच्छा महसूस हो रहा है. बावुमा की वापसी के कारण ट्रिस्टन स्टब्स प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेरेल मिचेल, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से मुकाबला
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी, वो 9 मार्च को दुबई में भारतीय टीम से टकराएगी. भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 73 मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. साउथ अफ्रीका ने 73 में से कुल 42 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 26 मैच जीते. पांच मैचों का रिजल्ट नहीं निकला. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों इससे पहले दो बार आमने सामने हुई है. जिसमें दोनों ने एक एक बार जीत हासिल की. आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड का साउथ अफ्रीका पर शानदार रिकॉर्ड है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों कुल 9 बार टकराई है. जिसमें न्यूजीलैंड ने छह मैच जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने तीन मुकाबले जीते.
ये भी पढ़ें :-