पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही रोक सकता था, मगर वो स्टीव स्मिथ की टीम भी भारतीय टीम को नहीं रोक पाई. अब फाइनल महज एक फॉर्मेलिटी है. अख्तर का मानना है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की. वो 9 मार्च को दुबई में फाइनल खेलेगी. भारत की जीत के बाद शोएब अख्तर ने एक शो में कहा-
ADVERTISEMENT
वह ट्रॉफी जीतेंगे. मेरा ख्याल है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बाधा थी, जिसे वह पार कर चुके हैं. बाकी अब फॉर्मेलिटीज हैं. मैं यह नहीं कहना चाहता हूं, मगर वह अब साउथ अफ्रीका या फिर नयूजीलैंड को नहीं छोड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया वो टीम थी, जहां स्टीव स्मिथ कर सकते थे. वो कुछ जाते तो शायर 295 के करीब स्कोर कर सकते थे. अगर ट्रेविस हेड थोड़ा सब्र कर लेते, वो बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत को लगभग दबाव में ला दिया था. हेड भारत के साथ यही करते हैं. अगर वो खेल जाते हैं तो मैच खत्म था. बहुत सारी गलतियां है, मगर भारत जीत का हकदार है.
कोहली का सेमीफाइनल में कमाल
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय अटैक ने 229.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट कर दिया था.ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 73 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए थे. उनके अलावा 61 रन एलेक्स कैरी ने बनाए थे. भारत का आईसीसी इवेंट में अक्सर सिरदर्द बनने वाले ट्रेविस हेड को भारत ने जयादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया और उन्हें 39 रन पर पवेलियन भेज दिया.
मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो- दो विकेट लिए . 265 रन के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 84 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए. केएल राहुल 42 रन पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-