आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धो डाला. अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से फिर दुबई रवाना होगी और भारत के सामने चैंपियन बनने उतरेगी. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
अजय जडेजा ने क्या कहा ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर ड्रेसिंग रूम शो के पैनल में शामिल अजय जडेजा ने कहा,
मुझे लगता है कि एक यही ऐसी टीम है जो टीम इंडिया को हरा सकती है क्योंकि अगर कोई टीम ऐसा कर सकती है तो वो न्यूजीलैंड की टीम ही है. उनके बेस कवर है रचिन और विलियमसन ये दोनों स्पिन गेंदबाजी अच्छी खेलते है और लंबी पारी खेलते हैं. इसलिए इन कंडीशन में टीम इंडिया ने अगर गलती की तो उनको पकड़ने वाली यही हैं.
25 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो अब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पिछली बार 25 साल पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से टीम इंडिया अब 25 साल पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-