भारत और पाकिस्तान के बीच क्या भविष्य में जल्द होगी बाइलेटरल सीरीज ? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर में दिया स्पष्ट जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज भविष्य में होने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया करारा जवाब.

Profile

SportsTak

Pakistan captain Mohammad Rizwan (L) and India skipper Rohit Sharma in frame

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान रिजवान

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज पर बड़ी अपडेट

बीसीसीआई ने बताया अपना प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए वहां बतौर मेहमान गए थे. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच देखने वाले राजीव शुक्ला ने फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज भविष्य में होने को लेकर मीडिया को स्पष्ट जवाब दिया. उनका मानना है कि हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज देखना चाहता है लेकिन अंतिम फैसला भारत सरकार ही लेगी. 


भारत-पाकिस्तान सीरीज पर क्या है बीसीसीआई का प्लान ?

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज को लेकर पाकिस्तान के लाहौर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 

जहां तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बात करें तो स्थिति काफी क्लीयर है कि अंतिम फैसला भारत सरकार का होगा. हमारी सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे. 


राजीव शुक्ला ने आगे पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर कहा, 

पाकिस्तान में काफी लंबे समय बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो रहा है और ये काफी अच्छी बात है. उन्होंने इसका अच्छे से आयोजन किया है. लेकिन भारत और पाकिस्तान मैच की बात करें तो इसकी मेजबानी कौन सा देश नहीं करना चाहेगा. मगर बीसीसीआई इसे न्यूट्रल वेन्यू में कराने पर सहमत नहीं है. क्योंकि उसकी नीति रही है कि बाइलेटरल सीरीज न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं होनी चाहिए और पाकिस्तान भी यही चाहेगा. 

राजीव शुक्ला ने अंत में कहा, 

बीसीसीआई का लगातार यही प्लान रहा है और आईसीसी में एक प्रावधा है जो सरकार की सहमती के बारे में है. इसलिए काम सरकार के द्रष्टिकोण से होता है. हम अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं और अंत में वही फैसला करती है. क्योंकि सरकार कई पहलुओं पर विचार विमर्श करके ही कोई कदम उठाती है. ये उनका आंतरिक मामला है. 

ये भी पढ़ें :- 

 

न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लगी चोट तो भारत के सामने फाइनल से पहले कप्तान सैंटनर ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वो अब गेंदबाजी...

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले इस धाकड़ बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, स्टीव स्मिथ के बाद एक और दिग्गज ने कहा अलविदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share